प्रतिनिधि, तरहसी
पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के गोगदा गांव से रेल चालक सुरेंद्र प्रजापति का अपहरण हो गया है. बताया गया कि सोमवार को सुरेंद्र छुट्टी लेकर घर आये थे. मंगलवार की रात वह घर पर ही थे. इसी दौरान रात के करीब दस बजे अज्ञात लोग उसके घर आये. पानी मांगने के नाम पर दरवाजा खुलवाया.
दरवाजा खुलने के बाद उनलोगों ने सुरेंद्र प्रजापति को अपने कब्जे में लेकर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया, उसके बाद उसे कहीं अज्ञात जगह ले गये. इस संबंध में तरहसी थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. तरहसी थाना प्रभारी केदार राम ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
थाना प्रभारी का कहना है कि घरवालों ने कुछ लोगों पर संदेह जताया है जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है. बताया गया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस रात में ही घटना स्थल पर पहुंच थी.
रेल चालक सुरेंद्र का विवाह गढ़वा में दो वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन ससुराल पक्ष से सुरेंद्र का रिश्ता ठीक नहीं है. आशंका है कि इस घटना में पारिवारिक विवाद भी एक पहलु हो सकता है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन करने में जुटी है. सुरेंद्र प्रजापति गोगदा गांव के निर्मल प्रजापति के पुत्र हैं. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.