Advertisement
बसपा नेताओं ने विधायक के खिलाफ खोला मोरचा
25 जून को हैदरनगर में बसपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगेगा पार्टी में रहकर विधायक के कारनामों का विरोध करेंगे हैदरनगर : क्षेत्रीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के खिलाफ बसपा के अग्रणी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मोरचा खोल दिया है. सोमवार को हैदरनगर देवी मंदिर अतिथि गृह के ऊपरी तल्ला पर पूर्व मुखिया व बसपा नेता […]
25 जून को हैदरनगर में बसपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगेगा
पार्टी में रहकर विधायक के कारनामों का विरोध करेंगे
हैदरनगर : क्षेत्रीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के खिलाफ बसपा के अग्रणी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मोरचा खोल दिया है. सोमवार को हैदरनगर देवी मंदिर अतिथि गृह के ऊपरी तल्ला पर पूर्व मुखिया व बसपा नेता जितेंद्र पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद के कई सक्रिय नेता व कार्यकर्ताशामिल हुए. उन्होंने विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता पर पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया.
बसपा नेता श्री पासवान ने कहा कि विस क्षेत्र के पांच प्रखंडों में विधायक श्री कुशवाहा ने किसे अपना प्रतिनिधि कब नियुक्त किया था. अगर उन्होंने किया है, तो उस पत्र का पत्रांक दिनांक के साथ पार्टी कार्यकर्ताओंको बतायें. श्री पासवान ने कहा कि विधायक ने किसी प्रखंड में अबतक अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया नहीं. अब अखबारों में बयान दे रहे हैं कि फलां प्रखंड के प्रतिनिधि को हटा दिया गया है.
बसपा नेता ने कहा कि ढाई वर्ष के कार्यकाल में विधायक कोटे की कितनी राशि हैदरनगर प्रखंड को दिया, यह भी सार्वजनिक करें. साथ ही योजना कहां व किसके द्वारा की जा रही है, इसका भी खुलासा करें. उन्होंने कहा कि वह पार्टी में रहकर विधायक के कारनामों का विरोध करेंगे. इसके लिए 25 जून को हैदरनगर में बसपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगेगा.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं में रामवतार मेहता, धर्मेंद्र मेहता, रंजीत वर्मा, रमेश मेहता, रविन्द्र मेहता, समरेश मेहता, कुलदीप मेहता, सुरेश मेहता, सम्येंद्र पासवान, सुनील पाल, हरिवंश पाल सहित कई अन्य ने कहा कि इसे विधायक द्वारा सार्वजनिक नहीं किया, तो वे पूरे विस क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाकर उनके कार्यों का भंडाफोड़ किया जायेगा.
जितेंद्र व धर्मेंद्र पार्टी के सदस्य नहीं
विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि आज हैदरनगर की बैठक में शामिल जितेंद्र पासवान अौर धर्मेंद्र मेहता बसपा के सदस्य भी नहीं है. अगर हैं तो वो मेंबर का प्रमाण दिखाये. ये गरीब जनता से उगाही का काम करते हैं. यही वजह है कि मीडिया के माध्यम से उन्होंने जनता का उन्होंने बताने का काम किया है कि वो विधायक प्रतिनिधि नहीं है, ताकि कोई उनके झांसे में आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement