21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य हासिल करने लिए ईमानदारी जरूरी : नैंसी

संत मरियम आवासीय विद्यालय में सदर एसडीओ को किया गया सम्मानित मेदिनीनगर : सदर एसडीओ नैंसी सहाय ने कहा कि परीक्षा में कदाचार अच्छे अंक प्राप्त किया जा सकते हैं, पर ज्ञान नहीं. यह ज्ञान आधारित युग है. वर्तमान दौर प्रतियोगिता का है. जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रतियोगिता है. यदि परीक्षा में कदाचार कर […]

संत मरियम आवासीय विद्यालय में सदर एसडीओ को किया गया सम्मानित
मेदिनीनगर : सदर एसडीओ नैंसी सहाय ने कहा कि परीक्षा में कदाचार अच्छे अंक प्राप्त किया जा सकते हैं, पर ज्ञान नहीं. यह ज्ञान आधारित युग है. वर्तमान दौर प्रतियोगिता का है. जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रतियोगिता है.
यदि परीक्षा में कदाचार कर विद्यार्थी बेहतर करना चाहेंगे, तो जब वह प्रतियोगिता परीक्षा में जायेंगे, तब क्या करेंगे. क्योंकि वहां कदाचार नहीं चलता. ज्ञान की कसौटी पर खरा उतरना पड़ता है. इसलिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थी कदाचार पर नहीं, बल्कि अपना ज्ञान बढ़ाने पर जोर दें. पढ़ाई को गंभीरता से लें, कभी इसे टाइम पास के रूप में न लें. क्योंकि पढ़ाई से ही बेहतर भविष्य का निर्माण होता है. जीवन के प्रारंभिक दौर से ही ईमानदारी के साथ मेहनत करेंगे, तो निश्चित तौर पर वह आगे जाकर सफल होंगे.
इस दिशा में मेदिनीनगर के संत मरियम आवासीय विद्यालय ने जो प्रयास किया है, वह न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है. एसडीओ श्रीमती सहाय ने गुरुवार को संत मरियम आवासीय विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रही थी. विद्यालय ने एसडीओ श्रीमती सहाय के सम्मान में यह आयोजन किया था. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक अविनाश देव व संचालन विद्यालय के उप प्राचार्य एसबी साहा ने किया. स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि जीवन के प्रारंभिक दौर से ही बच्चे सफल लोगों से प्रेरणा लें.
इस बात को ध्यान में रखकर विद्यालय प्रबंधन ने निरंतर विद्यार्थियों को सफल लोगों से रू-ब-रू कराने का काम करती है ताकि बच्चों में राष्ट्रीयता, नैतिकता और संस्कार का समावेश हो. उन्होंने कहा कि एसडीओ के पद पर कार्य करते हुए नैंसी सहाय ने एक आदर्श स्थापित किया है. विद्यार्थियों को नैंसी सहाय के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य आदर्श देव, एनएन मिश्रा, पीआर तिवारी, एसके साहा, यशवंत कौशल, रौशन राज सहित अन्य लोग मौजूद थे. पलामू के लोग जागरूक व समझदार हैं : एसडीओ नैंसी सहाय ने कहा कि पलामू के लोग सजग, जागरूक और समझदार हैं.
पलामू में एसडीओ के रूप में जब उनकी पदस्थापना हुई थी, तो यहां आने के पहले लोगों से जो फिडबैक मिले थे, उसके आधार पर मन में इस इलाके के प्रति एक नकारात्मक छवि बनी थी. लेकिन यहां एसडीओ के रूप में काम करते हुए उन्होंने पाया कि यहां के लोग सत्य के साथ खड़े होते हैं. यदि गलत के खिलाफ कार्रवाई हो, तो लोग सपोर्ट करते हैं. पलामू में काम करने का जो अनुभव रहा, वह काफी सकारात्मक रहा. यहां काफी कुछ सीखने का मौका मिला. काम तभी बेहतर होता है, जब वरीय अधिकारियों का सपोर्ट आपके साथ हो.
इस मामले में उनकी खुशनसीबी रही कि यहां डीसी अमीत कुमार का प्रशासनिक नेतृत्व मिला. यहां के विद्यार्थी भी मेधावी हैं. उन्हें आगे ले जाने के लिए सही मार्ग दर्शन और वातावरण बनाने की आवश्यकता है.
इन कार्यों के लिए याद की जायेगी नैंसी : भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी नैंसी सहाय ने सदर एसडीओ के रूप में कार्य करते हुए यहां के अलग छाप छोड़ी है. खासतौर पर परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए श्रीमती सहाय ने जो कदम उठाया वह हमेशा याद रहेगा. इसके अलावा उन्होंने फरजीवाड़ा कर रहे कई संस्थानों की भी पोल खोली. बालू घाट में जो गड़बड़ी हो रही थी, उससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था. उस मामले को भी उन्होंने पकड़ा.
खाद-बीज के दुकानों में एक्सपायरी डेट की बीज व दवा वितरण के मामले को एसडीओ न सिर्फ पकड़ा बल्कि 18 बीज भंडार के लाइसेंस भी रद्द कराये. उज्जवला गैस कनेक्शन के मामले हो रही गड़बड़ी को भी श्रीमती सहाय ने उजागर किया था. शहर में आवागमन से लेकर रामनवमी के दौरान बजने वाले डीजे पर भी एसडीओ ने कार्रवाई की थी. कुल मिला कर देखा जाये, तो अपने कार्य के बदौलत एसडीओ नैंसी सहाय ने पलामू में अपनी एक अलग छाप छोड़ी. एसडीओ के जो अधिकार होते हुए उसका सदुपयोग करते हुए उन्होंने पलामू के बेहतरी के लिए काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें