Advertisement
125 उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित
मेदिनीनगर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग पलामू द्वारा डीएसइ कार्यालय परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पलामू डीएसइ अरविंद कुमार ने की. संचालन शिक्षक परशुराम ओझा ने किया. मुख्य अतिथि पलामू डीइओ मीना कुमारी राय मौजूद थे. समारोह में वर्ष 2014-15 एवं 2016-17 के लिए जिलास्तरीय व प्रखंडस्तरीय 125 […]
मेदिनीनगर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग पलामू द्वारा डीएसइ कार्यालय परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पलामू डीएसइ अरविंद कुमार ने की. संचालन शिक्षक परशुराम ओझा ने किया. मुख्य अतिथि पलामू डीइओ मीना कुमारी राय मौजूद थे. समारोह में वर्ष 2014-15 एवं 2016-17 के लिए जिलास्तरीय व प्रखंडस्तरीय 125 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. जिलास्तर पर चयनित शिक्षकों को 10 हजार एवं प्रखंड स्तर पर चयनित शिक्षकों को पांच हजार का चेक, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया.
मौके पर डीइओ सुश्री राय ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उनके कर्मों से होती है. अधिकार से पहले कर्तव्य का बोध होना चाहिए. शिक्षक समाज की रीढ़ हैं. शिक्षकों पर समाज व देश की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है.
पलामू डीएसइ अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को बहुमूल्य योगदान देना होगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे ने कहा कि सभी के प्रयास से पलामू में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर होगा. शिक्षक भी अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा रहे हैं. संघ के महासचिव अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि विभाग ने शिक्षकों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्यो का निष्पादन किया है.
जिलास्तर पर सम्मानित शिक्षक : वर्ष 2016-17 में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में जिलास्तरीय पुरस्कार नाबावाजार के उममि रबदा के सहायक शिक्षक रामेश्वर सिंह, नौडीहाबाजार रामवि गुलबझरी के सहायक शिक्षक कृष्णदेव पाठक, चैनपुर प्रखंड के पतरिया विद्यालय सहायक शिक्षक सह राज्य साधन सेवी एवं जिला परिवर्तन दल सदस्य व्यास राम, मनातू राप्रावि के सहायक शिक्षक उमेश कुमार मिश्रा, तहसी प्रखंड के रामवि कसमार के सहायक शिक्षक चंद्रप्रभा देवी को सम्मानित किया गया. वर्ष 2014-15 के लिए सदर प्रखंड के जोड मवि के प्रधानाध्यापिका शारदा कुमारी, नावाबाजार प्रखंड के कुंभी खुर्द के उत्क्रमित मवि के सहायक शिक्षक संतोष कुमार महतो, चैनपुर प्रखंड के चढवना उत्क्रमित मवि के सहायक शिक्षक राजकुमार राम, हैदरनगर प्रखंड के सजवन रामवि के सहायक शिक्षक सीताराम राम, मोहम्मदगंज प्रखंड के माली उत्क्रमित मवि के सहायक शिक्षक वासुदेव सिंह को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement