Advertisement
पलामू के छतरपुर से बंजारी में आयी थी बरात
अकबरपुर : सोने की चेन के चक्कर में दूल्हे को मंडप की जगह पूरी रात थाने में बितानी पड़ी. बारात भी बिना शादी के लौट गयी. दुल्हन ने दूल्हे का लालच देख शादी से इनकार कर दिया. मामला तूल पकड़ने पर सूचना मिलते ही पुलिस शादीवाले घर पहुंची और रात में ही दूल्हे को थाना […]
अकबरपुर : सोने की चेन के चक्कर में दूल्हे को मंडप की जगह पूरी रात थाने में बितानी पड़ी. बारात भी बिना शादी के लौट गयी. दुल्हन ने दूल्हे का लालच देख शादी से इनकार कर दिया. मामला तूल पकड़ने पर सूचना मिलते ही पुलिस शादीवाले घर पहुंची और रात में ही दूल्हे को थाना ले आयी. थाने में मंगलवार को दिन भर पंचायत होती रही. पंचायत में तय हुआ कि दहेज के रूप में दिये गये रुपये, बाइक व सामान को वर पक्ष लौटा देगा, तो लड़की पक्ष प्राथमिकी दर्ज नहीं करायेगी. इस पर वर पक्ष ने सभी सामान लौटाने की बात मान ली.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात बंजारी में सुरेश पासवान के घर पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित सूसीगंज निवासी लखन पासवान के बेटे की बरात आयी थी. हर तरफ खुशी का माहौल था. द्वार लगने के बाद जयमाला की रस्म अदायगी की बात आयी, तो दूल्हा मिथिलेश कुमार अचानक सोने की चेन की मांग कर बैठा. इसके साथ ही जयमाला की रस्म रुक गयी. दोनों पक्षों के लोग हतप्रभ थे. ऐसे वक्त पर डिमांड करना अच्छी बात नहीं. दूल्हा मानने को तैयार नहीं दिखा. दूल्हा जब नहीं माना, तो दुल्हन प्रिया ने शादी करने से ही इनकार कर दिया.
इस संबंध में लड़की के पिता सुरेश पासवान ने बताया कि पांच जून को तिलक हुआ था. चढ़ावे में नकद दो लाख 20 हजार रुपये व एक बाइक दी गयी थी. उस समय सोने की चेन की कोई बात नहीं हुई थी. जयमाला के वक्त लड़के ने चेन की मांग की. वर पक्ष के कुछ लोग हंगामा भी करने लगे. बरातियों व दूल्हे की हरकत से नाराज उनकी बेटी ने उक्त लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया. दहेज लौटाने को कहा है. समय पर दहेज नहीं लौटा, तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, दुल्हन प्रिया ने कहा-‘मैं ग्रेजुएट हूं.
मैं जानती हूं कि मेरे लिए पापा ने कैसे दहेज इकट्ठा किया है. लड़के के ऐसे लालच से मुझे नफरत हो गयी है. ऐसी हालत में उससे शादी नहीं कर सकती.’ वहीं, लड़के के पिता लखन पासवान ने कहा कि मिथिलेश हमार इकलौता बेटा है. उसकी हर मांग हमने पूरी की है. प्रभारी थानाध्यक्ष बिरेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़के व उसके पिता और लड़की के पिता को थाना लाया गया है. दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही है. समझौता नहीं हो पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement