10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 करोड़ की जलापूर्ति योजना का शिलान्यास

लेस्लीगंज,पलामू : विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने मंगलवार को लेस्लीगंज कोटखास पंचायत सचिवालय के निकट ग्रामीण जालपूर्ति योजना का शिलान्यास किया. इस योजना से प्रखंड की पांच पंचायतों के 31 गांवों में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के आपूर्ति की जायेगी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो […]

लेस्लीगंज,पलामू : विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने मंगलवार को लेस्लीगंज कोटखास पंचायत सचिवालय के निकट ग्रामीण जालपूर्ति योजना का शिलान्यास किया. इस योजना से प्रखंड की पांच पंचायतों के 31 गांवों में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के आपूर्ति की जायेगी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. इसके लिए किसी तरह का शुल्क ग्रामीणों को नहीं देना होगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीन बनने वाले जलापूर्ति योजना को दो वर्ष में पूरा कर देना है. उन्होंने ग्रामीणों से यह अपील की कि इस महत्वाकांक्षी योजना को ससमय पूरा करने के लिए संबंधित कार्य एजेंसी को हर संभव सहयोग प्रदान करें.
साथ ही प्राक्कलन के अनुसार धरातल पर कार्य हो रहा है कि नहीं इस पर भी ग्रामीण कड़ी नजर रखे. उन्होंने कहा कि इसी तरह की जलापूर्ति योजना पांकी प्रखंड में भी स्वीकृत कराया गया है.
वहां भी जल्द ही काम शुरू होगा. स्वर्गीय विदेश बाबू का यह सपना था कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो. उनका सपना आज सकार हो रहा है. मौके पर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय सिंह, सहायक अभियंता रामेश्वर गुप्ता, जिला समन्वयक केके गुप्ता, कोटखास पंचायत के मुखिया संतोष मिश्रा, लेस्लीगंज के मुखिया धर्मेंद्र प्रसाद समेत शिवशंकर राम, अरविंद डिसुलवा, गोपाल शरण सिंह, अनुपम सिंह, हिमायु खां, मंदीप तिवारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें