Advertisement
सीएनटी एक्ट के विरोध में रैली
रैली में आदिवासी सेंगल अभियान के सदस्य शामिल थे मेदिनीनगर : राज्य सरकार के सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन व स्थानीय नीति के विरोध में आदिवासी सेंगल अभियान चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को आदिवासी सेंगल अभियान के बैनर तलें आदिवासियों ने रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को मांग […]
रैली में आदिवासी सेंगल अभियान के सदस्य शामिल थे
मेदिनीनगर : राज्य सरकार के सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन व स्थानीय नीति के विरोध में आदिवासी सेंगल अभियान चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को आदिवासी सेंगल अभियान के बैनर तलें आदिवासियों ने रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा.
रैली का नेतृत्व संस्था के जिला संयोजक दीनानाथ उरांव कर रहे थे. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आदिवासी समाज के लोगों ने राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी विरोधी है और पूंजीपतियों का पक्षधर है.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर राज्य सरकार गरीब किसान आदिवासियों की जमीन छीनने की कोशिश कर रही है. लोगों ने कहा कि सरकार अपनी इस जनविरोधी नीति को वापस नहीं लेती है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. लोगों ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से इस मामले में पहल करने की मांग की है. रैली को सफल बनाने में संस्था के सुनील उरांव, जतरू उरांव, प्रदीप उरांव सहित कई लोग सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement