Advertisement
राष्ट्र को उन्नति पर ले जाना ही उद्देश्य
रेहला : रेहला में पिछले 20 दिन से चल रहा आरएसएस का वर्ग व घोष प्रशिक्षण आज बौद्धिक संदेश के उपरांत संपन्न हो गया. समापन समारोह का आयोजन जेबी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया था. समापन समारोह में वर्ग व घोष प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों नें आसन, योग, व्यायाम, दसों स्थितियों का सूर्य […]
रेहला : रेहला में पिछले 20 दिन से चल रहा आरएसएस का वर्ग व घोष प्रशिक्षण आज बौद्धिक संदेश के उपरांत संपन्न हो गया. समापन समारोह का आयोजन जेबी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया था.
समापन समारोह में वर्ग व घोष प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों नें आसन, योग, व्यायाम, दसों स्थितियों का सूर्य नमस्कार, आसन्न शृंखला, शस्त्र संचालन, शौर्य व सामूहिक क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया. आरएसएस के प्रदेश सह संचालक रामदत्त चक्रधर ने कहा कि आरएसएस राष्ट्र को सर्वांगीण उन्नति के शिखर पर ले जाने के उदेश्य को पूरा करने में लगा है. संघ भारत के सपने को साकार करने के लिए कृत संकल्पित है.
उन्होंने कहा कि हिंदू विरोधी लोग संघ के बारे में भ्रामक बातें फैलाते रहते हैं. जो जैसा होता है वैसा ही परिकल्पना भी करता है. 1925 में आरएसएस का गठन हुआ. संघ ने इस दौरान कई चुनौतियां व प्रतिबंध झेला.
लेकिन अपने मार्ग व कार्य से कभी भी विचलित नहीं हुआ. उन्होंने संघ के लक्ष्य व उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना व हिंदूओं को प्रखर राष्ट्रवादी बनाना मूल उद्देश्य है. इससे पहले ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की गयी. समारोह में वर्गाधिकारी डॉ. रंजीत प्रसाद, सह प्रांत संचालक अषोक श्रीवास्तव, प्रांत प्रचारक रविशंकर, प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख ज्वाला तिवारी, विभाग प्रमुख राजीव कुमार, संजय कुमार, महेंद्र सहित संघ के कई अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement