Jharkhand news: पाकुड़ में हाइवा के धक्के से SIRB जवान की मौत, आलूबेड़ा कैंप में था तैनात

jharkhand news: पाकुड़ जिला अंतर्गत पचुवाड़ा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में SIRB जवान की मौत हो गयी. हाइवा के धक्के से जवान की मौत हुई. मृतक जवान आलूबेड़ा कैंप स्थित पहाड़िया बटालियन में तैनात थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 3:19 PM

Jharkhand news: पाकुड़ जिला अंतर्गत अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा गांव के समीप हाइवा के धक्के से मोटरसाइकिल सवार SIRB के जवान की मौत हो गयी. मृतक सत्येंद्र बैगा (37 वर्ष) आलूबेड़ा कैंप स्थित पहाड़िया बटालियन में तैनात थे.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा के चक्के के नीचे दबे जवान को निकाला. पुलिस शव को लेकर थाना ले आयी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसआइआरबी के अन्य जवान और पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की पहचान की. घटना की जांच के लिए अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआइ सत्यदेव प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

Also Read: धनबाद के हसन भाईयों का कमाल, BSF के लिए बनाया सर्विलांस सिस्टम, अपराध रोकने में मिलेगी मदद
परिजनों को दी गयी सूचना

एसआइआरबी का जवान सत्येंद्र बैगा गढ़वा जिले का रहने वाला है. घटना को लेकर उनके परिजनों को सूचना दी गयी है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हाइवा के धक्के से एसआइआरबी के जवान सत्येंद्र बैगा की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जायेगा. परिजनों को सूचना दे दी गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version