बस पलटने से एक की मौत,दर्जनों घायल

अमड़ापाड़ा:प्रखंड के अमड़ापाड़ा सिंगारसी मुख्य सड़क पर पतरापाड़ा एवं मांड्रो गांव के निकट यात्रियों से भरी पगलाबाबा बस शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे पलट गयी. बस के पलटने से प्रखंड के मालीपाड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय विजय पहाड़िया की मौत हो गयी. जबकि उक्त घटना में 22 वर्षीय हेमलता देवी एवं 30 वर्षीय विष्णु मालतो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2014 12:31 AM

अमड़ापाड़ा:प्रखंड के अमड़ापाड़ा सिंगारसी मुख्य सड़क पर पतरापाड़ा एवं मांड्रो गांव के निकट यात्रियों से भरी पगलाबाबा बस शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे पलट गयी. बस के पलटने से प्रखंड के मालीपाड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय विजय पहाड़िया की मौत हो गयी. जबकि उक्त घटना में 22 वर्षीय हेमलता देवी एवं 30 वर्षीय विष्णु मालतो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी दोनों यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. घटना में चांदनी पहाड़िन, सोनू पहाड़िया, मुन्ना पहाड़िया, सबिना बीबी, चंद्रशेखर पहाड़िया, पिंकी पहाड़िन, रानी पहाड़िन, गुलिया पहाड़िन, नारायण पहाड़िया, कालू पहाड़िया, दिलीप दास, कमला पहाड़िया, सीताराम पहाड़िया, जामे पहाड़िया, गांदे पहाड़िया, चुनिया पहाड़िन आदि आंशिक रूप से जख्मी हुए है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंगारसी से दुमका की ओर जाने वाली पगलाबाबा बस संख्या जेएच 04 सी- 5222 अमड़ापाड़ा की ओर आ रही थी कि पतरापाड़ा एवं मांड्रो गांव के निकट ब्रेक एवं स्टेयरिंग फेल होने के कारण वह पलट गयी जिसके कारण उक्त घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण पहुंचे और उसमें सवार यात्रियों को निकाला. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी चंद्रिका पासवान सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. घटना के बाद चालक गाडी छोड़कर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version