पंडालों में स्थापित हुई मां काली की प्रतिमा

पाकुड़ : जिले के दर्जनों स्थानों पर मां काली की पूजा अर्चना को लेकर शनिवार की संध्या मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी. वहीं पूजा समितियों ने भव्य पंडाल व आकर्षक विद्युत सज्जा की व्यवस्था की गयी. जिला मुख्यालय के नित्य काली मंदिर, कालीतल्ला श्मशान काली मंदिर, ग्राम रक्षा खेपा काली मंदिर, आनंदमयी मंदिर, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 3, 2013 1:47 AM

पाकुड़ : जिले के दर्जनों स्थानों पर मां काली की पूजा अर्चना को लेकर शनिवार की संध्या मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी. वहीं पूजा समितियों ने भव्य पंडाल व आकर्षक विद्युत सज्जा की व्यवस्था की गयी.

जिला मुख्यालय के नित्य काली मंदिर, कालीतल्ला श्मशान काली मंदिर, ग्राम रक्षा खेपा काली मंदिर, आनंदमयी मंदिर, तांतीपाड़ा, रेलवे मैदान, कालिकापुर, सुभाष चौक, बागतीपाड़ा आदि स्थानों में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है. अमड़ापाड़ा . प्रखंड मुख्यालय व डुमरचीर गांव में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी.

महेशपुर में खेपाकाली मंदिर, मां आनंदमयी, श्मशान काली मंदिर, रखाल काली, सिद्धेश्वर काली मंदिर व पाकुड़िया में मोगलाबांध, गणपुरा, पलियादाहा, फुलझिंझरी, चीरूडीह, बन्नोग्राम आदि गांवों में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी.

Next Article

Exit mobile version