मृतक में लिट्टीपाड़ा के तालझारी पंचायत के उपमुखिया भी हैं शामिल
प्रतिनिधि, हिरणपुर
पाकुड़-दुमका मुख्य पथ पर हिरणपुर के रानीपुर के समीप हुए बस व ऑटो की सीधी भीड़ंत में दो की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतक में एक महिला व एक 22 वर्षीय युवक शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक हिरणपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर लाइन होटल के समीप रविवार की शाम दुमका से पाकुड़ की ओर आ रही तेज रफ्तार बस जगदंबा सुपर ट्रेवल्स संख्या जेएच 04एफ/7676 व हिरणपुर से बड़ा सरसा की ओर जा रही ऑटो में सीधी टक्कर हो गयी.
इस घटना में ऑटो में सवार दो यात्री बस के पहिये के चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया है. वहीं घायलों को भी पुलिस ने इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा है. वहीं घटना की सूचना पर एसडीपीओ श्रवण कुमार व थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं. पुलिस बस व क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें… VIDEO : पटना से रांची आ रही 40 यात्रियों से भरी लग्जरी बस रामगढ़ में जलकर राख
घटना के बाद बस चालक व खलासी मौके से फरार बताये जाते हैं. सूत्रों की मानें तो मृतक युवक की पहचान तालझारी पंचायत के उपमुखिया इश्तेखार आलम के रूप में हुआ है. इश्तेखार आलम लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के तालझारी पंचायत के बड़पोखर के रहने वाले हैं. वे झामुमो के लिट्टीपाड़ा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष भी बताये जाते हैं.
मौके पर घटना की जानकारी पाकर इश्तेखार आलम के परिजन हिरणपुर थाना पहुंच गये हैं. वहीं सूचना पर झामुमो के पदाधिकारी भी थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं. मृतक महिला की पहचान लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बीचामहल निवासी हेलेना मरांडी 22 वर्ष के रूप में की गयी है. पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें… ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, युवक की मौत, पत्नी व बच्चा गंभीर रूप से घायल
सड़क दुर्घटना में ये हुए घायल
घायलों में लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़पोखर निवासी जिआसुद्दीन अंसारी 22 वर्ष, टिकलोडीह निवासी जामीदा बीबी 23 वर्ष, बीचामहल निवासी जोना सोरेन 45 वर्ष, कुकुरडूबा निवासी सिराजुद्दीन मियां 35 वर्ष व पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के मंगलापाड़ा निवासी संजीव हांसदा 7 वर्ष शामिल हैं.