होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है. होली में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) व सदर अस्पताल की इमरजेंसी में लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जायेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने होली के दौरान तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की नियुक्ति की है. दोनों अस्पतालों के लिए ड्यूटी चार्ट तैयार कर लिया गया है. एसएनएमएमसीएच में रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ सीनियर डॉक्टर को भी नियुक्त किया गया है. वहीं सदर अस्पताल की इमरजेंसी में भी सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. सात से नौ मार्च की सुबह आठ बजे तक दोनों अस्पतालों में नियुक्त डॉक्टरों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.
दवा का स्टॉक मंगवाने का काम जारी
एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल की इमरजेंसी में दवा का स्टॉक मंगवाने या जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार तक दोनों अस्पताल की इमरजेंसी के अलावा सीएचसी व पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में दवा का स्टॉक सुनिश्चित कर लिया जायेगा.
108 एंबुलेंस को अलर्ट पर रहने का निर्देश
होली के दौरान 108 एम्बुलेंस सेवा को अलर्ट पर रहने का निर्देश सीएस डॉ आलोक विश्वकर्मा ने जारी किया है. आवश्यकता पर लोगों को आसानी से 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिले, सीएस ने इसे सुनिश्चित करने को कहा है.
अग्निशमन व बिजली विभाग ने जारी किया नंबर
होली के दौरान आपातकाल की स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन व बिजली विभाग ने अपने कॉल सेंटर का नंबर जारी किया है. अग्निशमन विभाग के मोबाइल नंबर 9304953425 व बिजली विभाग के 8986688377 पर संपर्क किया जा सकता है.