38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आज से जमीन की नयी दरें लागू, बुंडू अंचल के एदलहातू गांव की जमीन सबसे महंगी

रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्र की जमीन का नया सरकारी दर लागू कर दिया गया है. बुंडू अंचल के एदलहातू गांव की जमीन सबसे महंगी हो गयी है

रांची : रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्र की जमीन का नया सरकारी दर लागू कर दिया गया है. बुंडू अंचल के एदलहातू गांव की जमीन सबसे महंगी हो गयी है. एदलहातू गांव की कृषि योग्य जमीन की नयी दर 1,33069 रुपये प्रति डिसमिल तय की गयी है, जबकि पुरानी दर 1,20972 रुपये थी. आैद्योगिक दर 1,99,604 रुपये, आवासीय दर 2,66,138 रुपये व कॉमर्शियल दर 3,99,207 रुपये निर्धारित की गयी है.

अब इसी दर से एदलहातू गांव की जमीन की रजिस्ट्री हो सकेगी. शुक्रवार को शाम में उपायुक्त छवि रंजन ने नयी दर पर अपनी स्वीकृति प्रदान की. उपायुक्त ने नियमावली के अनुसार फ्लैट 10 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की स्वीकृति दी. इस बाबत अवर जिला निबंधक अविनाश कुमार ने प्रस्ताव तैयार किया था. उपायुक्त की स्वीकृति मिलने के बाद नयी दर एक अगस्त से प्रभावी हो जायेगी. एक अगस्त को नयी दर को सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जायेगा.

नयी दर पर चार अगस्त से रजिस्ट्री शुरू होगी. जानकारी के अनुसार राजधानी रांची के समीपवर्ती रातू, नामकुम, कांके, ओरमांझी, नगड़ी अंचल के 274 मौजा की जमीन की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. यह शहरी क्षेत्र का ही हिस्सा है. प्रत्येक दो वर्ष पर ग्रामीण क्षेत्रों की नयी दर लागू की जाती है. कुछ गांव (माैजा) की नयी एग्रीकल्चर, आैद्योगिक, आवासीय व कॉमर्शियल दर इस प्रकार है.

1047 मौजा की जमीन की सरकारी दर में फ्लैट 10 प्रतिशत बढ़ोतरी

मौजा और अंचलवार तय की गयी एग्रीकल्चर जमीन की सरकारी दर

मौजा अंचल पुरानी दर नयी दर (रुपये में)

मधुपुर बेड़ो 11396 12536

असरो बेड़ो 11396 12536

मासु बेड़ो 19738 21712

कांची बुंडू 22913 25204

गोसाईडीह बुंडू 57037 62741

ताऊ बुंडू 42395 46635

बुंडूडीह बुंडू 38202 42022

एदलहातू बुंडू 120972 133069

कोईजाम बुढ़मू 29685 32654

सालहन बुढ़मू 29685 32654

मोहनपुर बुढ़मू 42000 46200

उरूगुटू कांके 22140 24354

करकट्टा खलारी 29685 32654

केसारो नगड़ी 38235 42059

बेलांगी रातू 38202 42022

जमीन की नयी औद्योगिक, आवासीय व व्यावसायिक दर

माैजा आैद्योगिक आवासीय व्यावसायिक दर

मधुपुर 18804 25072 37608

असरो 18804 25072 37608

मासु 32568 43424 65136

कांची 37806 50408 75672

गोसाईडीह 94112 125482 188223

ताऊ 69953 93270 139905

बुंडूडीह 63033 84044 126066

एदलहातू 199604 266138 399207

कोईजाम 48981 65308 97962

सालहन 48981 65308 97962

मोहनपुर 69300 92400 138600

उरूगुटू 36531 48708 73062

करकट्टा 48981 65308 97962

केसारो 63089 84118 126177

बेलांगी 63033 84044 126066

रांची के समीपवर्ती रातू, नामकुम, कांके, ओरमांझी, नगड़ी अंचल के 274 मौजा की जमीन की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गयी है

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें