संतोष ट्रॉफी के लिए जिले के दो खिलाड़ी झारखंड टीम में

लोहरदगा लायंस फुटबॉल क्लब के दो खिलाड़ी आशामान हेमब्रोम और संजय मुर्मू का चयन 79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी के लिए हुआ है

By VIKASH NATH | December 19, 2025 8:05 PM

फोटो चयनित खिलाड़ी लोहरदगा. लोहरदगा लायंस फुटबॉल क्लब के दो खिलाड़ी आशामान हेमब्रोम और संजय मुर्मू का चयन 79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी के लिए हुआ है. दोनों झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस उपलब्धि पर क्लब अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, सचिव एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सोमा उरांव सहित धर्मेंद्र भगत, उदय दत्ता, बबलू उराव, किशोर उराव, रमेश उराव, बिमल कांत सिंह, अनिल कुमार, संदीप भगत और कृष्णा भगत ने शुभकामनाएं दीं. क्लब के सभी सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह जानकारी लोहरदगा लायंस क्लब के सचिव सोमा उरांव ने दी. जिला फुटबॉल क्लब लोहरदगा लायंस फुटबॉल क्लब के दो खिलाडी आशामान हेमब्रोम और संजय मुर्मू का चयन 79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप संतोष ट्रॉफी के लिए हुआ. दोनों झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. दोनों के चयन पर लोहरदगा लायंस फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सह पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, लोहरदगा लायंस फुटबॉल के सचिव एव पूर्व अंतराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सोमा उराव, धर्मेंद्र भगत उदय दत्ता, बबलू उराव, किशोर उराव, रमेश उराव, बिमल कांत सिंह, अनिल कुमार, संदीप भगत, कृष्णा भगत सहित क्लब के सभी सदस्यों ने शुभकामनाये दी और उज्वल भविष्य कि कामना की. जानकारी लोहरदगा लायंस क्लब के सचिव सोमा उराव ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है