पंचायत चुनाव बीत जाने के महीनों बाद भी बोर्ड पर नहीं लगा नव निर्वाचित जनप्रतिधियों का नाम

किस्को में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आये हुए महीनों गुजर गये, परंतु पंचायतों में मुखिया, उपमुखिया, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मियों के नामकरण के स्थान पर पुराने जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों का नाम अंकित है

By Prabhat Khabar | September 23, 2022 1:38 PM

लोहरदगा: किस्को में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आये हुए महीनों गुजर गये, परंतु पंचायतों में मुखिया, उपमुखिया, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मियों के नामकरण के स्थान पर पुराने जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों का नाम अंकित है. इतने दिन गुजर जाने के बाद भी आज तक बोर्ड पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का नाम अंकित नहीं कराया गया है.

जिससे हिसरी पंचायत के उपमुखिया काफी नाराज हैं. मामले को लेकर उपमुखिया ने कहा कि जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा पुराने नाम को हटवाकर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का नाम अंकित कराया जाये. जनता ने काफी अपेक्षा के साथ जनप्रतिनिधियों को जिताया है. ऐसे में जनता को अपने पंचायत का जनप्रतिनिधियों की जानकारी होनी चाहिए.

पंचायत भवन आने पर उन्हें पूर्व जनप्रतिनिधियों के नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है. मामले पर बीडीओ अनिल कुमार मिंज का कहना है कि दो-तीन दिनों के अंदर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का नाम बोर्ड पर अंकित करवाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version