मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में किया झंडोत्तोलन, बेहतर परेड के लिए महिला बटालियन को मिला पुरस्कार

jharkhand news: लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर बेहतर मार्च पास्ट समेत कोरोना वॉरियर्स और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगों को सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 26, 2022 6:23 PM

Republic Day 2022: 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में वित्त सह खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर मंत्री डॉ उरांव और डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में सबसे बेहतर परेड के लिए जिला पुलिस बल की महिला बटालियन को प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल के पुरुष बटालियन को और तृतीय पुरस्कार जिला गृह रक्षा वाहिनी को दिया गया.सार्जेंट मेजर सुरेंद्र कुमार ओझा को बेस्ट कंपनी कमांडर का पुरस्कार दिया गया.

6 काेरोना वॉरियर्स हुए सम्मानित

कोविड काल में बेहतर कार्य करनेवाले 6 कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. इनमें सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ चौधरी, प्रयोगशाला के विष्णु कुमार केशरी, एएनएम अंजू बाड़ा, एमपीडब्ल्यू तनवीर जकी अशरफ, सफाई कर्मचारी प्रमुख राम और एमपीडब्ल्यू प्रभाकर पाठक शामिल थे. इसके अलावा एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, संत उर्सूला अस्पताल के 7 प्रशिक्ष एएनएम को भी सम्मानित किया गया.

खिलाड़ियों को मिला सम्मान

फुटबॉल खिलाड़ी सुकेश उरांव और बैडमिंटन खिलाड़ी संजना कुमारी को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति-पत्र व मेडल प्रदान किया गया. एथलेटिक्स खिलाड़ी अरविंद उरांव, कबड्डी खिलाड़ी सोमी कुमारी, कुश्ती खिलाड़ी ज्ञानचंद खेरवार और क्रिकेट खिलाड़ी अमित कुमार को राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शनक करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.

Also Read: रांची में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय को मिलेगा जॉब : CM हेमंत सोरेन
स्टूडेंट्स को भी मिला सम्मान

एमएड 2018-20 में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली नेहा रानी तिग्गा और बीएड 2019-21 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली दीपिका शर्मा, जो उर्सूलाईन विमेंस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की छात्राएं हैं, को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया. इसमें जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के सर्वश्रेष्ठ तीन-तीन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version