लगातार हो रही बारिश से सड़कों की खुली पोल, सड़क में गड्ढे ही गड्ढे, हो रही है परेशानी

कुम्हार बांध से जामुनटोली तक 4.625 किमी सड़क निर्माण कार्य संध्या सौरव कंस्ट्रक्शन द्वारा वर्ष 21 फरवरी 2014 में शुरू किया गया था, जो वर्ष 23 अगस्त 2015 में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हुआ. कार्य पूरा होने के बाद पांच वर्षों तक टूटी सड़कों को संवेदक द्वारा देख-रेख किया जाना था,

By Prabhat Khabar | June 19, 2021 1:48 PM

कैरो : कैरो प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से कई सड़कों की पोल खोल दी है. कैरो प्रखंड मुख्यालय में आरइओ सड़क कुम्हार बांध से जामुनटोली तक बनी सड़क में जगह-जगह पर गड्ढों में तब्दील हो गयी है, जिससे सड़क पर चलने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर पैदल चलना भी कठिन हो गया है.

कुम्हार बांध से जामुनटोली तक 4.625 किमी सड़क निर्माण कार्य संध्या सौरव कंस्ट्रक्शन द्वारा वर्ष 21 फरवरी 2014 में शुरू किया गया था, जो वर्ष 23 अगस्त 2015 में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हुआ. कार्य पूरा होने के बाद पांच वर्षों तक टूटी सड़कों को संवेदक द्वारा देख-रेख किया जाना था,

परंतु सड़क आज देखरेख के अभाव में अपना अस्तित्व खोने की कगार पर है. यह सड़क कैरो की बाइपास सड़क है, जो कैरो कुडू मुख्य सड़क कुम्हार बांध से होकर सीधे प्रखंड कार्यालय निकलती है.

Next Article

Exit mobile version