Jharkhand News: लोहरदगा के बांडी और पुतरार जंगल से 150 केन बम समेत कई हथियार बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

jharkhand naxalites news: लोहरदगा जिला के बांडी और पुतरार जंगल से सुरक्षा बलों ने 150 केन बम समेत कई हथियार बरामद किया है. नक्सलियों ने इन हथियारों को जंगलों में छुपाकर रखा था. पुलिस के लगातार सर्च ऑपरेशन से नक्सलियों के कमर टूट रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 5:59 PM

Jharkhand Naxalites News: लोहरदगा जिला अंतर्गत बांडी और पुतरार जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे हथियार को पुलिस ने बरामद किया है. नक्सलियों के खिलाफ जारी छापामारी अभियान के तहत पुलिस को विभिन्न साइज के 150 केन बम के साथ कई हथियार मिले हैं. वहीं, अब भी सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम

पुलिस को निशाना बनाने के लिए छुपाकर रखे गये केन बम समेत अन्य हथियार को लोहरदगा जिला के पेशरार थाना अंतर्गत बाड़ी और पुतरार के जंगल से बरामद किया है. इन हथियारों की बरामदगी से नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो गये हैं. हालांकि, नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है.

केन बम समेत इन हथियारों की हुई बरामदगी

पुलिस के सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये हथियारों में 150 केन बम, एक राइफल, .303 बोर का 95 गोली, एक राइफल का मैगजीन, 9 एमएम बोरा का 97 गोली, 12 चार्जर और एक प्लास्टिक डिब्बा बरामद किया है. विभिन्न साइज में केन बम को नक्सलियों ने छुपाकर रखा था, ताकि सुरक्षा बलों को निशाना बनाये जा सके. इस तलाशी सह छापामारी अभियान में कोबरा, CRPF, झारखंड जगुआर, झारखंड जगुआर का BDDS टीम, सैट बल समेत जिला बल शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime News: ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स कर रहे ठगी, रहें सावधान
नक्सलियों के खिलाफ जारी है ऑपरेशन डबल बुल

बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन डबल बुल ने नक्सलियों के कमर तोड़ कर रखी दी है. लोहरदगा एवं लातेहार जिला में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर रवींद्र गंझू, जोनल कमांडर छोटु खेरवार और सब जोनल कमांडर रंथु भगत के दस्ता के लोहरदगा के बुलबुल और उसके आसपास के जंगल में जमा होने के बाद सुरक्षा बलों अलर्ट हो गये थे. इस दौरान सुरक्षा बलों ने सघन अभियान चलाकर एक नक्सलियों को मार गिराने, कई हथियार बरामद, 10 लाख का इनामी नक्सली सहित लोहरदगा एवं लातेहार जिला से कुल 11 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, नक्सलियों के साथ 10 बार भीषण मुठभेड़ हुआ था. इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कई बंकर ध्वस्त भी किये थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version