Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार (27 जुलाई) को लोहरदगा आएंगे. वे बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. लाभुक किसान इस दौरान अपने अनुभव साझा करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को लोहरदगा में होंगे. लोहरदगा में आयोजित कार्यक्रम में चयनित किसानों द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना से जुड़े अपने अनुभव साझा किए जाएंगे. इतना ही नहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. इस कार्यक्रम में लोहरदगा, गुमला, रांची, खूंटी और लातेहार के किसान शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम, सांसद धीरज प्रसाद साहू, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक चमरा लिंडा समेत अन्य शामिल होंगे. कार्यक्रम 01 बजे से शुरू होगा.
बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को प्रशस्ति पत्र
जिला स्तरीय बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में झारखंड के विभिन्न जिलों के 05-05 किसानों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इस दौरान किसान अपने अनुभव साझा करेंगे. कार्यक्रम में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को प्रशस्ति पत्र दिया जाना है.
लोहरदगा जिले के लाभुक
01. बालो उरांव, कुम्बटोली, खरकी, किस्को, लोहरदगा
02. भंगा भगत, कोलसिमरी, कुडू, लोहरदगा
03. फुलदेव उरांव, मुन्दो, भटखिजरी, लोहरदगा
04. अफसाना खातून, उगरा, सेन्हा, लोहरदगा
05. नन्दलाल उरांव, मुन्दो, भटखिजरी, लोहरदगा
इनके अलावा अन्य जिलों के किसान भी शामिल हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra