कुड़ू में डोर-टू-डोर चल रहा है वैक्सीनेशन कार्य, इन जगहों पर लगा है टीकाकरण केंद्र

तीन दिवसीय विशेष वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ. 18 जनवरी तक वैक्सीनेशन कार्य प्रखंड में कराया जायेगा. रविवार को जहां एक दर्जन केंद्रों में वैक्सीनेशन कार्य कराया गया.

By Prabhat Khabar | January 17, 2022 1:53 PM

रविवार से तीन दिवसीय विशेष वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ. 18 जनवरी तक वैक्सीनेशन कार्य प्रखंड में कराया जायेगा. रविवार को जहां एक दर्जन केंद्रों में वैक्सीनेशन कार्य कराया गया. वैक्सीनेशन कार्य को बीडीओ मनोरंजन कुमार व सीओ प्रवीण कुमार सिंह निगरानी करते रहे.

बताया जाता है कि जिला प्रशासन के आदेश पर रविवार से मंगलवार तक तीन दिन विशेष वैक्सीनेशन अभियान प्रखंड के वैसे गांव, जहां वैक्सीनेशन कार्य की रफ्तार काफी धीमी है. मिशन मोड़ पर अभियान चलाते हुए वैक्सीनेशन के प्रति जहां ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

रविवार को प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र सुंदरू वन, आंगनबाड़ी केंद्र सुंदरू दो, आंगनबाड़ी केंद्र चंडू, आंगनबाड़ी केंद्र जीमा, आंगनबाड़ी केंद्र लावागाई चार, आंगनबाड़ी केंद्र चिरना, आंगनबाड़ी केंद्र लापुर, आंगनबाड़ी केंद्र चीरी नावाटोली, आंगनबाड़ी केंद्र पंडरा, आंगनबाड़ी केंद्र पंडरा दो, आंगनबाड़ी केंद्र पंडरा तीन,

आंगनबाड़ी केंद्र जजगुंडा, आंगनबाड़ी केंद्र चंदलासो के अलावा डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए मोबाइल वैन से वैक्सीनेशन कार्य कराया गया. मोबाइल वैन से वैक्सीनेशन कार्य के लिए सभी गांवों में पर्यवेक्षक व मोबिलाइजर की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वैक्सीनेशन कार्य में अवध प्रसाद, इलीसबा खलखो, किरण माला, संदीप तिर्की, सीमा कुमारी समेत अन्य सुपरवाइजरों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version