सभागार में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

सभागार में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक

By Prabhat Khabar | January 7, 2021 1:34 PM

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त सुशांत गौरव ने की. बैठक में जिले में चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रम को धरातल पर उतारें. सभी को स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि 10 जनवरी तक हिमोग्लोबिन की स्क्रीनिंग की जायेगी. उन्होंने सभी कर्मियों की हिमोग्लोबिन जांच कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने नसबंदी व बंध्याकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं आंगनबाड़ी सेविका, सहायिक एवं पंचायत सेवक के माध्यम से परिवार नियोजन का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया.

बैठक में विधि-व्यवस्था, मानव तस्करी, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, सड़क दुर्घटना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास प्लस, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना, लंबित इंदिरा आवास योजना, आधार सिडिंग, दीदी बाड़ी योजना, शॉकपिट, कंपोस्ट पिट, मनरेगा, कृषि, पेयजलापूर्ति, नियोजन, श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व, ऑनलाइन लगान वसूली, दाखिल खारिज, जमीन सीमांकन आदि कार्यों की भी समीक्षा की गयी.

धान अधिप्राप्ति योजना की समीक्षा के क्रम में शत-प्रतिशत किसानों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त प्रतापचंद्र किचिंगिया, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version