मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें

लोहरदगा : विश्व मलेरिया दिवस पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया गया. सदर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैमो में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसका नेतृत्व सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे ने किया. विद्यालय के बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली विभिन्न मुहल्लों से गुजरते हुए पुन: विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 8:57 AM
लोहरदगा : विश्व मलेरिया दिवस पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया गया. सदर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैमो में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसका नेतृत्व सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे ने किया. विद्यालय के बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली विभिन्न मुहल्लों से गुजरते हुए पुन: विद्यालय भवन पहुंची. रैली में शामिल बच्चों द्वारा मलेरिया जागरूकता से संबंधित नारे लगाये गये. जागरूकता रैली के बाद पुन: विद्यालय में मलेरिया जागरूकता से संबंधित बच्चों को जानकारी दी गयी. मौके पर सिविल सर्जन ने मलेरिया के कारण, लक्षण एवं इसके बचाव से संबंधित जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मलेरिया मादा एनोफिल मच्छर के काटने से होता है. मच्छर पनपने का मुख्य कारण डब्बा, पुराना टायर तथा जमा पानी में गंदगी होना है. उन्होंने बच्चों को बताया कि अपने घरों के आसपास बजबजाती नालियां, पुराने टायर एवं पुराने डब्बों में जमा पानी नहीं रहने देना चाहिए. उन्होंने अपने अभिभावकों एवं आसपास के लोगों को जागरूक करने की बात कही. उन्होंने बताया कि मलेरिया का मुख्य लक्षण कंपकंपा कर बुखार आना है.
मच्छरों से बचने के लिए नियमित मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मलेरिया का लक्षण दिखते ही इसका उपचार करना चाहिए. इसकी दवा सदर अस्पताल में मुफ्त दी जाती है. यदि बुखार एक सप्ताह तक ठीक न हो तो खून जांच अवश्य कराना चाहिए. विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया क्विज का आयोजन किया गया़ इसमें विद्यालय के 30 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम संदीप उरांव, द्वितीय गुलनाज खातून एवं तृतीय सुशांत उरांव रहे. प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर जिला वीबीडी सलाहकार रजनी लकड़ा,मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक शशि भूषण महतो, मलेरिया निरीक्षक अनुज कुमार, अनुज प्रसाद वर्मा, डीइओ नौशाद अली अशरफ, प्रभारी शिक्षक सुशीला तिर्की सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version