29 से चलेगा जागरूकता अभियान

गंगा दशहरा को सफल बनाने को लेकर बैठक कुड़ू (लोहरदगा) : गंगा दशहरा को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को सलगी में बैठक हुई. इसमें गंगा दशहरा पर 29 अप्रैल से तीन जून तक सलगी से धनबाद तक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. यह अभियान सलगी, चूल्हापानी, चंदवा, पिपरवार, खलारी, पतरातू, उरीमारी, सयाल, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 8:51 AM
गंगा दशहरा को सफल बनाने को लेकर बैठक
कुड़ू (लोहरदगा) : गंगा दशहरा को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को सलगी में बैठक हुई. इसमें गंगा दशहरा पर 29 अप्रैल से तीन जून तक सलगी से धनबाद तक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. यह अभियान सलगी, चूल्हापानी, चंदवा, पिपरवार, खलारी, पतरातू, उरीमारी, सयाल, भुरकुंडा से लेकर धनबाद तक चलाया जायेगा.
इस दौरान सभी स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. दामोदर नद पर 30 स्थानों तथा बराकर नदी पर पांच स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वर्ष 2018 तक दामोदर नदी को स्वच्छ करते हुए निर्मल बनाया जायेगा. चूल्हपानी को सरकार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 50 लाख रुपये देगी. बहेरा मांडर से चूल्हापानी तक पीसीसी सड़क का काम जल्द शुरू होगा. लोहरदगा के लिए बालकृष्णा सिंह तथा रामस्वारथ साहू को संयोजक बनाया गया है. गंगा दशहरा पर दामोदर नद के उदगम स्थल चूल्हापानी में पूजा-अर्चना से लेकर कई आयोजन किये जायेंगे. बैठक में प्रवीण सिंह, आशिष शीतल, बालकृष्ण सिंह, सांसद प्रतिनिधि भूषण प्रसाद, सुदामा प्रसाद, राजेश प्रसाद, यदुनंदन तिवारी, दुबराज वर्मा, भूपाल पाठक, मनोहर ठाकुर, जयनरायण प्रजापति, शरतचंद्र आर्य, सुभाष यादव, संजय मुखर्जी, राममोहन साहू, जयराम प्रजापति, कृष्णा प्रजापति समेत कई लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version