विकास के लिए अधिकार जरूरी : सुखदेव भगत

लोहरदगा : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन आकांक्षा भवन में किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत, उपायुक्त विनोद कुमार, जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी एवं जिप उपाध्यक्ष मो जफर खान ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि पंचायत व्यवस्था के लागू होने के पश्चात […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2017 8:37 AM
लोहरदगा : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन आकांक्षा भवन में किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत, उपायुक्त विनोद कुमार, जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी एवं जिप उपाध्यक्ष मो जफर खान ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि पंचायत व्यवस्था के लागू होने के पश्चात स्थानीय जन प्रतिनिधि को कई अधिकार प्राप्त हुए और जहां अधिकार मिलता है वहां हमारा कर्तव्य पालन भी जरूरी होता है. अभी भी पंचायत प्रतिनिधियों को बहुत सारे अधिकार मिलना बाकी है.
जब तक उन्हें अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक विकास की गति तेज नहीं होगी. पंचायत स्तर पर प्राप्त राशि का सदुपयोग पंचायत स्तर पर ही योजना बनाकर करना होगा साथ ही ग्राम स्तर पर आज भी लोग अंधविश्वास के चक्कर में रहते हुए झाड़ फूंक पर विश्वास करते हैं. परिणाम स्वरूप कई बार लोग अंधविश्वास के शिकार हो जाते हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए जागरूकता लाने की आवश्यकता है. विधायक श्री भगत ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में रोजगार के अवसर का सृजन करना होगा, शिक्षा के अवसर का लाभ उठाना होगा. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि प्रत्येक गांव में विद्यालय संचालित किया जा रहा है
कोई भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे, सभी का नामांकन हो और ठहराव सुनिश्चत हो.डीसी श्री कुमार ने कहा कि यहां के लोगों को पानी, बिजली की सुविधा मिल सके, सभी के घरों में शौचालय हो, रोजगार मिल सके, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी 29 अप्रैल को पेशरार में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है.उपायुक्त ने कहा कि विकास के लिए साक्षरता सबसे जरूरी है और लोहरदगा जिला के 66 पंचायतों में लोक शिक्षा केंद्र संचालित किया जा रहा है.
लोग इसका लाभ लें. जो लोग किसी कारणवश लिखना पढ़ना नहीं सीखे हैं, वे लोग साक्षरता केंद्र में जाकर साक्षर हों. जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को शिक्षा के प्रकाश से दूर करना होगा. शिक्षा रूपी हथियार को अपनाना होगा. इसके लिए जन भागीदारी की आवश्यकता है. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना ने कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण योजनाएं शौचालय, डिजिटल इंडिया, सड़क सुरक्षा को जन भागीदारी से पूरा किया जा सकता है. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि, जनसेवक, पंचायत सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन एसआरपी शिक्षक अरुण राम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी दानियल कंडुलना ने किया. मौके पर एसी रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, डीटीओ राजीव कुमार, डीपीओ महेश भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमती कुमारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा तिर्की, एलआरडीसी सीमा सिंह, धनंजय भगत, करुण कुमार, जिला परिषद सदस्य राम लखन प्रसाद, विनोद सिंह खेरवार, पुनम मिंज, वृजमनी उरांव, रानी देवी, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, वार्ड सदस्य, विवेक कुमार सिंह, सुनील चंद्र कुंवर, बालकिशोर शाहदेव,आलोक साहू, करुण कुमार सहित कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version