काली पूजा को लेकर हर ओर भक्ति का माहौल

लोहरदगा : जिले में काली पूजा की तैयारियां पूरी हो गयी है. काली पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह है. पावरगंज स्थित दुर्गा बाड़ी में स्थापित मां काली की प्रतिमा को आकर्षक तरीके से सजाया–संवारा गया है. दुर्गा बाड़ी के सचिव बीरू दत्ता ने बताया कि पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 3, 2013 3:00 AM

लोहरदगा : जिले में काली पूजा की तैयारियां पूरी हो गयी है. काली पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह है. पावरगंज स्थित दुर्गा बाड़ी में स्थापित मां काली की प्रतिमा को आकर्षक तरीके से सजायासंवारा गया है.

दुर्गा बाड़ी के सचिव बीरू दत्ता ने बताया कि पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार काली पूजा पर विशेष आयोजन भी किया जायेगा. काली पूजा के लिए प्रसिद्ध निंगनी गांव में भी काली पूजा की तैयारियां पूरी हो चुकी है. निंगनी गांव में काली पूजा के मौके पर बकरे की बली दी जाती है. जहां दूरदूर से लोग आकर मां काली की पूजाअर्चना करते हैं. शहर के हटिया गार्डेन, ब्लॉक मोड सहित अन्य इलाकों में भी काली पूजा की तैयारियां हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version