ओके ::3::: बच्चों को भारतीय डाक की जानकारी दी गयी

फोटो- एलडीजीए-2 बच्चों को जानकारी देते डाक निरीक्षक.लोहरदगा. अनुमंडलीय डाक निरीक्षक कुमार अनुप ने 20 अगस्त को मुख्य डाक घर में स्कूली बच्चों को विभिन्न जानकारी दी. मौके पर ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए. डाक निरीक्षक ने स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री का बुकिंग एवं डाक टिकटों की बिक्री आदि की जानकारी दी. साथ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:01 PM

फोटो- एलडीजीए-2 बच्चों को जानकारी देते डाक निरीक्षक.लोहरदगा. अनुमंडलीय डाक निरीक्षक कुमार अनुप ने 20 अगस्त को मुख्य डाक घर में स्कूली बच्चों को विभिन्न जानकारी दी. मौके पर ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए. डाक निरीक्षक ने स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री का बुकिंग एवं डाक टिकटों की बिक्री आदि की जानकारी दी. साथ ही पन्नों की छंटाई एवं वितरण के संबंध में बताया गया. बच्चों को बताया गया कि माई स्टांप स्कीम के तहत कोई भी बच्चे अपने तसवीर के साथ डाक टिकट जारी करवा सकते हैं. फोटोयुक्त डाक टिकट को सामान्य टिकट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. माई स्टांप बनवाने के लिए उपभोक्ताओं को 300 रुपये देना पड़ता है. उपस्थित बच्चों को अन्य जानकारी भी दी गयी. उपस्थित बच्चों को पोस्टकार्ड डाक घर की ओर से दिया गया. जिसमें बच्चे अपना नाम और पता लिख कर पत्र पेटी में डाला. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित राजकिशोर दास, रामशरण साहू, राधेश्याम प्रजापति, अमित कुमार, दीप्ति कुल्लू, सुधा कुमारी, नूतन देवी, दिनेश राम, पोस्ट मैन सहावीर राम, बंटी टोप्पो, किशोर राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version