एक माह क्लास करने से अधिक ज्ञान एक प्रोजेक्ट बनाने से होता है

लोहरदगा : शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बालक वर्ग में ऊर्जा संरक्षण ,आग, बाढ़ ,सड़क दुर्घटना से बचाव ,कृषि तकनीक, नवाचार तथा किशोर वर्ग में गति पर आधारित ,मानव में रक्त संचरण ,वायु प्रदूषण के नियंत्रण, भविष्य में ऊर्जा के गैर नवीकरणीय संसाधन का उपयोग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2019 1:05 AM

लोहरदगा : शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बालक वर्ग में ऊर्जा संरक्षण ,आग, बाढ़ ,सड़क दुर्घटना से बचाव ,कृषि तकनीक, नवाचार तथा किशोर वर्ग में गति पर आधारित ,मानव में रक्त संचरण ,वायु प्रदूषण के नियंत्रण, भविष्य में ऊर्जा के गैर नवीकरणीय संसाधन का उपयोग एवं नवाचार पर विद्यालय के भैया बहनों ने आकर्षक प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया.

विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन सचिव अजय प्रसाद, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय, नेतरहाट विद्यालय के शिक्षक रवि प्रकाश सिंह,अभिषेक मिश्रा ,डीएवी के शिक्षक राजेश कुमार झा ,यू जी दास एवं नवोदय विद्यालय के शिक्षक डी कुमार, महिला महाविद्यालय के बी के बड़ाइक ने सामूहिक रूप से किया. उदघाटन सत्र में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक बैजनाथ मिश्र ,अवध बिहारी दुबे, शिव शंकर सिंह, सीताराम शर्मा ,राजेंद्र खत्री ,सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे उपस्थित थे. विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में विज्ञान के प्रति समझ बढ़ती है.

एक महीने कक्षा में बैठने से अधिक ज्ञान एक प्रोजेक्ट बनाने से प्राप्त होती है. नेतरहाट विद्यालय के निर्णायक शिक्षक रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि विज्ञान का अर्थ विशिष्ट ज्ञान होता है. जीवन के हर पहलू में विज्ञान का उपयोग होता है. मौके पर मधुमिता शर्मा, गोरख पांडे, अमर कांत शुक्ला ,सूरज कांत पाठक ,श्यामसुंदर कुमार ,मंजू देवी ,मुकेश कुमार सिन्हा ,अनीता देवी , प्रोनति यादव ,जोधन सिंह , विजय चंद्रशेखर, जया मिश्रा ,दिनेश सिंह ,नीलिमा सिंह, सत्येंद्र ठाकुर, दिवाकर प्रसाद, विनीता गोयल, गीता टोपो ,बिना तिवारी ,सुरेश्वर कुजूर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version