शस्त्र के सदुपयोग के लिए शास्त्र का ज्ञान जरूरी : शिव मूर्ति

– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव पर पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन किया गोपी कुंवर, लोहरदगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लोहरदगा ने शनिवार को विजयादशमी उत्सव मनाया. स्वयंसेवकों ने अपराह्न लगभग 4 बजे पथ संचलन किया. जो महिला महाविद्यालय परिसर से आरंभ हुआ. न्यू रोड से होकर वीर शिवाजी चौक, महात्मा गांधी पथ, थाना चौक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 5, 2019 10:37 PM

– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव पर पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन किया

गोपी कुंवर, लोहरदगा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लोहरदगा ने शनिवार को विजयादशमी उत्सव मनाया. स्वयंसेवकों ने अपराह्न लगभग 4 बजे पथ संचलन किया. जो महिला महाविद्यालय परिसर से आरंभ हुआ. न्यू रोड से होकर वीर शिवाजी चौक, महात्मा गांधी पथ, थाना चौक और थाना रोड होते हुए चंद्रशेखर आजाद चौक, तिवारी दुरा, राणा चौक, मिलन चौक और बरवा टोली चौक होते हुए वापस महाविद्यालय सभागार में संचलन संपन्न हुआ.

घोष दल के साथ सभी आयु वर्ग के स्वयंसेवक संचलन में दंड के साथ पूर्ण गणवेश में शामिल हुए. संचलन के उपरांत महाविद्यालय सभागार में शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ. मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड प्रांत के धर्म जागरण समन्वय प्रमुख शिव मूर्ति ने कहा कि शस्त्र के सदुपयोग के लिए शास्त्र का ज्ञान होना जरूरी है. शस्त्र का दुरुपयोग एक ओर रावण और कंस बनाता है तो दूसरी ओर इसका सदुपयोग राम और कृष्ण बनाते हैं.

उचित समय और स्थान पर शक्ति का उपयोग जरूरी होता है. किंतु इसका उपयोग व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए. देवी देवताओं के हाथों में कोई न कोई शस्त्र रहते हैं. वे शक्ति का उपयोग समाज और राष्ट्र के कल्याण के करते हैं. मां काली और दुर्गा ने राक्षसों का संहार कर जगत कल्याण का बड़ा कार्य किया था.

उन्होंने कहा कि राष्ट्र को पुनः विश्वगुरु बनाना है तो हिंदुत्व को बचाए रखना होगा. अपनी परंपराओं, संस्कृति, वेशभूषा और धर्म को बचाए रखना हिंदुत्व है जो पूरी धरती को अपना परिवार मानता है. मौके पर स्वामी परमानंद गिरि ने कहा कि मनुष्य मात्र का कर्तव्य नर से नारायणत्त्व को प्राप्त करना है. वक्ताओं के अलावा प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल और जिला संघचालक मनोज दास ने शस्त्र पूजन सहित कार्यक्रमों की अगुवाई की.

मौके पर जुगल किशोर पोद्दार, सीताराम शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, श्रीचंद्र प्रजापति, राघव राणा, रमेश उरांव, स्नेह कुमार, अमरनाथ वर्मा, राज मोहन राम, नरेन राज, सुधीर अग्रवाल, अजय प्रसाद, सुरेश चंद्र पांडे, वीरेंद्र सिंह, सचित सिंह, प्रमोद कुमार, नीरज कुमार, सचिन कुशवाहा, सूर्यकांत पाठक एवं रामस्वरूप प्रसाद सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version