प्रज्ञा केंद्र में भी नि:शुल्क बनेंगे गोल्डेन कार्ड

लोहरदगा :उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ मिलने वाले जिले के सभी योग्य व्यक्तियों का गोल्डेन कार्ड निःशुल्क बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया. जिले के सभी 66 पंचायतों में संचालित प्रज्ञा केंद्र अपने पंचायत भवनों में गोल्डेन कार्ड का निर्माण निःशुल्क करेंगे. इसके अतिरिक्त […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2019 2:20 AM

लोहरदगा :उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ मिलने वाले जिले के सभी योग्य व्यक्तियों का गोल्डेन कार्ड निःशुल्क बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया. जिले के सभी 66 पंचायतों में संचालित प्रज्ञा केंद्र अपने पंचायत भवनों में गोल्डेन कार्ड का निर्माण निःशुल्क करेंगे. इसके अतिरिक्त कम से कम 40 शिविर प्रतिदिन गांवों में आयोजित किये जायेंगे.

जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी प्रखंडों में भी वीएलइ के कैंप आयोजित किये जायेंगे, जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभुक का निबंधन किया जायेगा. प्रतिदिन 2300 गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. शंभु नाथ चौधरी, सीएससी मैनेजर आशीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version