सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति नियमित प्रक्रिया

कुड़ू : कुड़ू थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक विष्णुदत्त पांडे सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होत्ये. इसे लेकर कुड़ू थाना में विदाई समारोह हुआ. मुख्य अतिथि एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति निययित प्रक्रिया है. बीडी पांडे मृदुभाषी छवि के धनी व्यक्ति हैं. साल 1982 में सिपाही के पद पर बहाल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 15, 2019 1:11 AM

कुड़ू : कुड़ू थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक विष्णुदत्त पांडे सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होत्ये. इसे लेकर कुड़ू थाना में विदाई समारोह हुआ. मुख्य अतिथि एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति निययित प्रक्रिया है. बीडी पांडे मृदुभाषी छवि के धनी व्यक्ति हैं.

साल 1982 में सिपाही के पद पर बहाल होकर अवर निरीक्षक के पद तक सफर तय किये. विदाई एक मार्मिक क्षण होता है. इन्होंने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन किया. व्यवहार कुशलता के कारण इनकी गिनती अच्छे अधिकारियों में होती है. पुलिस इंस्पेक्टर शारदा रंजन सिंह ने कहा सेवानिवृत्त होने के बाद बीडी पांडे पांच पेड़ लगा कर जीवन के दूसरी पारी का शुभारंभ करेंं.

कुड़ू पंचायत के उपमुखिया ब्रजेश कुमार ने भी बीडी पांडे के कार्यकुशलता की तारीफ की. मौके पर बीडी पांडे को सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी. मंच संचालन थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने किया. मौके पर पंसस संतोष मांझी मंगलू, अमित कुमार बंटू, ओमप्रकाश, अवर निरीक्षक शर्मा भगत, संजय सिंह, लवकुश सिंह, किष्टोफर तिर्की, गंगा राम मुर्मू, बिरजू लाल मुर्मू, रंथू भगत, अनिल कुमार, अनुज तिवारी, मंतोष कुमार, मुंशी रबिना, राजू राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version