समाज शिक्षित होगा,तभी विकास

लोहरदगा : रविदास विकास मंच के तत्वावधान में रविदास जयंती समारोह का आयोजन नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजमोहन राम, जिला अध्यक्ष चुन्नी राम, आलोक साहू, अरुण राम ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने बतलाया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2019 2:20 AM

लोहरदगा : रविदास विकास मंच के तत्वावधान में रविदास जयंती समारोह का आयोजन नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजमोहन राम, जिला अध्यक्ष चुन्नी राम, आलोक साहू, अरुण राम ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने बतलाया कि आज 643 वर्ष के बाद भी रविदास जयंती मनायी जा रही है, स्पष्ट है कि रविदास जी उस समय भी गृहस्थ जीवन को बिना छोड़े अपनी अध्यात्म शक्ति की बदौलत, अपने कर्म से व्यवस्था को बदलकर समाज को नई दिशा दी. अभी भी समाज के लोग दबे कुचले है. आज भी उच्च पदों पर समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं के बराबर है. समाज के लोग शिक्षा को अपनाकर इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं. समाज के उत्थान के लिए आधुनिक शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा को अपनायें. विधायक सुखदेव भगत ने विधायक निधि से समाज को पांच कंप्यूटर देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग ईश्वर की अनुपम कृति है, अपने आप को पहचानें.
सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी का जन्म तब हुआ था, जब समाज में छुआ छूत, जाति पाती जैसी कुरीतियां सर चढ़कर बोल रही थी. परंतु रविदासजी महाराज ने अपने अलौकिक शक्ति से, अध्यात्म शक्ति से लोगों का मन जीत लिया और अपने आपको सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष राजमोहन राम ने कहा कि समाज का उत्थान तभी हो सकता है, जब हम सामाजिक कुरीतियों को दूर करेंगे.
समाज के सभी लोगों का अपना घर हो, रहन सहन ठीक हो, यह तभी संभव होगा. जब हम सभी शिक्षित होंगे. इस अवसर पर आलोक साहू, डॉ सुदामा राम, रामचरण राम, विश्वनारायण राम, रघुबीर राम, प्रतिमा देवी, सतीश जायसवाल, बालमुकुंद लोहरा, बानेश्वर राम, रामजतन राम, मनोज राम, रामप्रताप राम, विनोद राम, नरेश राम, उमेश्वर राम, लखमनी देवी, मंजू कुमारी, रमेश रविदास, संतन राम, लखन राम, निरंजन राम, हरि राम सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version