महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च

लोहरदगा : महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामले को देखते हुए महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया तथा ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग की. महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. अजय उद्यान से एमएलए वुमेन कॉलेज तक कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल महिलाएं व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2013 1:31 PM

लोहरदगा : महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामले को देखते हुए महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया तथा ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग की. महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. अजय उद्यान से एमएलए वुमेन कॉलेज तक कैंडल मार्च निकाला गया.

मार्च में शामिल महिलाएं व बच्चियां मौन थीं. लेकिन वे अपने हाथों में नारों से लिखी तख्ती ली हुई थीं. तख्ती पर हम सब की एक पहचान नर-नारी एक समान, डेमोक्रेसी विदाउट वूमेन इज नो डेमोक्रेसी, अब और हिंसा नहीं चलेगी, दरिंदो को सजा दो, हिंसा खत्म करो, बदलाव लाओ नारी चेतना लायेंगे, बस अब दुष्कर्म नहीं, महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे जैसे नारे लिखे हुए थे.

रैली में उसुलाईन वुमेन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज, उसुलाईन गल्र्स, कॉन्वेंट, संत अन्ना गल्र्स कॉन्वेंट, संत उसरुला, एएनएम सेंटर, लुथरन हाई स्कूल, संत उसरुला हॉस्पिटल, होप संस्था, जिला महिला और बाल कल्याण समिति सामाजिक विचार मंच, चैंबर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, साइंस फोर सोसाइटी आदि संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे.

इसमें सिस्टर हेलेन, सिस्टर जसिंता, सिस्टर पुष्पा, सिस्टर अंजेला, सिस्टर पुनीता, सिस्टर दयावती मिंज, मनोरमा एक्का, मनोरमा मिंज, वार्ड पार्षद अनिता दत्ता, अविनाश कौर, कंवलजीत सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version