रावण दहन होगा आकर्षण का केंद्र

लोहरदगा : जिले में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है. वहीं केंद्रीय दुर्गापूजा समिति द्वारा इस बार बक्सीडीपा में भव्य मेला और रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर आतिशबाजी का भी आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मेला के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2018 4:09 AM
लोहरदगा : जिले में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है. वहीं केंद्रीय दुर्गापूजा समिति द्वारा इस बार बक्सीडीपा में भव्य मेला और रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर आतिशबाजी का भी आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मेला के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू होंगे.
उन्होंने बताया कि इस बार केंद्रीय दुर्गापूजा समिति की कमेटी का भी विस्तार किया गया है. इसमें संरक्षक मंडल में सुदर्शन भगत, धीरज प्रसाद साहू, सुखदेव भगत, सुनैना देवी, अनुपमा भगत, प्रवीण कुमार सिंह, रमेश उरांव, कमल किशोर भगत, पावन एक्का, बलराम साहू, सुबोध राय, मनीर उरांव व अन्य शामिल हैं.
वही वरीय उपाध्यक्ष संजय पांडेय, अतुल मुखर्जी व अन्य, संगठन मंत्री निलय देव, आनंद ठाकुर, कार्यक्रम समन्वयक लखन लाल मांझी, सौरभ समीर, सचिव निलय देव, सहसचिव तुषार, सजल व अन्य, प्रचार मंत्री प्रमोद प्रजापति, मुख्य सलाहकार विनोद वर्मा, प्रनित सिंह व अन्य मीडिया प्रभारी अवनी वर्मा, सतिश सहादेव, दीपक मुखर्जी व अन्य तथा सदस्य लोहरदगा जिला के सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष, सचिव समिति के सदस्य बनाये गये हैं. महामंत्री निश्चय वर्मा एवं कोषाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर हैं.
प्रतिमा का विसर्जन विजयादशमी व एकादशी को : इस बार बीआइडी नवयुवक संघ दुर्गापूजा समिति और मां तारिणी दुर्गापूजा समिति द्वारा प्रतिमा का विसर्जन एकादशी के दिन किया जायेगा. वहीं विजयादशमी के दिन सभी पूजा पंडाल अपराह्न दो बजे प्रतिमा के साथ पावरगंज चौक पर एकत्रित होकर जुलूस के साथ अमला टोली, मेन रोड, अपर बाजार, महावीर चौक, मीशन चौक, बीआइडी होते हुए मेला पहुंचेंगे. वहां रावण दहन के पश्चात प्रतिमा विसर्जन के लिए बड़ा तालाब तथा गुदरी बाजार के लिए प्रस्थान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version