चलती ट्रेन से उतरना युवक को पड़ा महंगा

कुड़ू (लोहरदगा ) :रविवार दोपहर दो बजे लोहरदगा-बड़की चांपी-टोरी पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक कट गया. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया गया़ जहां प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के कमले गांव निवासी रामवृक्ष मुंडा का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2017 11:37 AM
कुड़ू (लोहरदगा ) :रविवार दोपहर दो बजे लोहरदगा-बड़की चांपी-टोरी पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक कट गया. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया गया़ जहां प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के कमले गांव निवासी रामवृक्ष मुंडा का पुत्र बिट्टू मुंडा रविवार को लोहरदगा-बड़की चांपी – टोरी पेसेंजर ट्रेन 58654 से बड़की चांपी से टोरी गया था. टोरी में काम निपटाने के बाद वापस इसी ट्रेन से बड़की चांपी लौट रहा था. रविवार दोपहर लगभग दो बजे ट्रेन बड़की चांपी स्टेशन पहुंचने वाली थी तभी ट्रेन से उतरने के क्रम में बिट्टू का पैर दूसरे यात्री के पैर में फंस गया और वह फिसल कर पटरी के बीच जा गिरा.
जब तक वह संभलता वह कमर से दो टुकड़ो में बंट गया था. स्टेशन पर मौजूद लोग चिल्लाते रहे लेकिन ट्रेन नहीं रूकी. काफी देर बाद युवक को निकाला गया. आनन-फानन में उसे बसारडीह आई से सटे अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया़ फिर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version