लक्षित कार्यों का वांछित प्रगति प्रतिवेदन 24 घंटे में दें : उपायुक्त

मुख्य सचिव आठ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लेंगी जानकारी लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. मौके पर डीसी विनोद कुमार ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा जून माह में लक्षित कार्यों की वांछित प्रगति प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर समर्पित करने को कहा गया है़ उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 9:17 AM
मुख्य सचिव आठ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लेंगी जानकारी
लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. मौके पर डीसी विनोद कुमार ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा जून माह में लक्षित कार्यों की वांछित प्रगति प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर समर्पित करने को कहा गया है़
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव राजबाला वर्मा द्वारा जिला स्तरीय सभी विभागों को विकास योजनाओं के प्रगति के लिए जून माह में जो लक्ष्य निर्धारित किये गये थे, उसकी पुन: समीक्षा मुख्य सचिव द्वारा आठ जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया जाना है. उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक में स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि एजेंडा वाइज और विषयवार सुस्पष्ट रिर्पोट 24 घंटे के अंदर समर्पित करें ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मई तक कितने कार्य किये गये और जून माह में कितने कार्य हुए. बैठक में अपर समाहर्ता रणजीत कुमार सिन्हा, डीपीओ महेश भगत, आइटीडीए परियोजना निदेशक अरविंद कुमार सिंह, सीएस डॉ पैट्रिक टेटे, एसडीओ राज महेश्वरम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम,डीइओ उर्मिला कुमारी, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगा राम ठाकुर, श्रम अधीक्षक दिप्ती लॉरिन तिर्की, पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा तिर्की सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version