27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लॉकडाउन : प्रशासन और सख्त, आज से बाइक व कार भी नहीं चलेंगी

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती तेज की जायेगी. शनिवार से बाइक व कार के परिचालन पर भी रोक रहेगी़ किसी आकस्मिक स्थिति में लोगों को पैदल ही निकलना होगा अथवा जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया जायेगा़ बिना पास के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी़

खूंटी : जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती तेज की जायेगी. शनिवार से बाइक व कार के परिचालन पर भी रोक रहेगी़ किसी आकस्मिक स्थिति में लोगों को पैदल ही निकलना होगा अथवा जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया जायेगा़ बिना पास के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी़ यह निर्णय शुक्रवार को खूंटी थाना में आहूत एक बैठक में लिया गया़ उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि राशन, सब्जी, पेट्रोल पंप आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें तय समय के अनुसार खुलती रहेंगी़ होम डिलिवरी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है़

इसके लिए उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स को दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड में पांच-पांच दाल-भात केंद्र बनाये जायेंगे़. कोशिश की जा रही है कि दाल-भात केंद्र किसी वाहन में हो़ इसके अलावा गरीबों को 10 किलो राशन उपलब्ध कराया जायेगा़ उन्होंने कहा कि यह विपदा का समय है़ इस समय सभी को साथ देना होगा़ तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है़ लॉकडाउन के नियम को नहीं मानने पर कार्रवाई होगी़

जिले में कोरोना के अब तक छह संदिग्ध मिले

जिले में अबतक कोरोना के छह संदिग्ध चिह्नित किये गये हैं. इन्हें जांच के लिए रिम्स भेजा गया है़ जल्द ही इनकी जांच रिपोर्ट आ जायेगी. वहीं जिले में अबतक 1122 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है़ ये सभी दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं. इधर, कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 10-10 बेड की क्षमता का एक-एक क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है़ वहीं सदर अस्पताल में 10, तोरपा में छह, रनिया में दो, मुरहू में तीन, कर्रा में चार व अड़की में दो बेड का एक-एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है़

सब्जी दुकानों में सोशल डिस्टेंस बनाने का निर्देश

लॉकडाउन के दौरान सुबह आठ से 11 बजे तक सब्जी दुकान लगाने की अनुमति है. लेकिन इन दुकानों भीड़ उमड़ रही थी़ इसे देखते हुए सुबह एसडीओ प्रणव कुमार पाल व थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो गुदड़ी पहुंचे़ सभी सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंस बनाने का निर्देश दिया़ लोगों को भी दूरी बनाये रखते हुए खरीदारी करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए दुकानों के पास मार्किंग भी करायी गयी.

चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जरूरतमंदों में बांटे राशन

चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिला समिति ने शहर के बड़ाइक टोली सहित अन्य स्लम एरिया में गरीब व जरूरत मंदों के बीच रासन का वितरण किया़ उन्हें चावल-दाल व अन्य सामग्रियां पहुंचायी़ इस दौरान विनोद जायसवाल, प्रशांत भगत, मुकेश जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे़

यूपी के 10 युवकों को जांच के बाद छोड़ा गया

खूंटी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी के 10 युवकों को पकड़ा. पूछताछ के बाद सदर अस्पताल में उनकी जांच करायी गयी. जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया़ सभी युवक बाइक से सफर कर रहे थे़

लोयोला स्कूल का परीक्षा परिणाम स्थगित

लोयोला हाइस्कूल में 28 मार्च को जारी किया जानेवाला वार्षिक परीक्षा परिणाम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है़ प्राचार्य हाइजैक खलखो ने बताया कि कोरोना के संक्रमण व लॉकडाउन के कारण यह निर्णय लिया गया है़ उन्होंने विद्यार्थियों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है

एसडीओ का गैस एजेंसियों को नोटिस, होम डिलिवरी करें

खूंटी. खूंटी में रसोई गैस की भारी किल्लत है. लोग सुबह से खाली सिलिंडर लेकर सड़क के किनारे या गैस गोदाम के समीप भटक रहे हैं. होम डिलिवरी की सेवा ठप है. एसडीओ प्रणव कुमार पाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए बिरसा गैस इंडेन एजेंसी खूंटी, दुर्गा गैस एजेंसी तोरपा, अर्चना गैस एजेंसी कर्रा, भारत गैस एजेंसी मुरहू, गुरु कृपा गैस एजेंसी डोड़मा, प्रीतम इंडेन गैस एजेंसी को धारा 133 के तहत नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि गैस सिलिंडर लेने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इससे कोरोना के संक्रमण की आशंका है. इसलिए अविलंब रसोई गैस की होम डिलिवरी करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें