Train News Jharkhand:झारखंड के लातेहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा,मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी,कोई हताहत नहीं

Train News Jharkhand, लातेहार न्यूज (सुमित कुमार) : सीआईसी सेक्शन बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत महुआमिलान जंक्शन के समीप लाइन नम्बर 1 पर खाली मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गये. इस दुर्घटना में रेलवे ट्रैक व हाईटेंशन बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना के बाद एआरटी बरकाकाना की टीम पहुंची और राहत- बचाव कार्य रात में ही आरंभ किया गया. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रेन की रफ्तार धीमी थी अन्यथा बड़ा रेल हादसा हो सकता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2021 6:17 PM

Train News Jharkhand, लातेहार न्यूज (सुमित कुमार) : सीआईसी सेक्शन बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत महुआमिलान जंक्शन के समीप लाइन नम्बर 1 पर खाली मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गये. इस दुर्घटना में रेलवे ट्रैक व हाईटेंशन बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना के बाद एआरटी बरकाकाना की टीम पहुंची और राहत- बचाव कार्य रात में ही आरंभ किया गया. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रेन की रफ्तार धीमी थी अन्यथा बड़ा रेल हादसा हो सकता था.

रात में ही लाइन ठीक कर दिया गया था, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार मध्यरात्रि उक्त मालगाड़ी टोरी से महुआमिलान स्टेशन की ओर आ रही थी. ट्रैक नम्बर 1 में प्रवेश करने के दौरान ट्रेन के पीछे का तीसरा व चौथा डिब्बा ट्रैक से उतर गया. गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी अन्यथा बड़ा रेल हादसा हो सकता था. इधर घटना के बाद 1 व 2 नम्बर पटरी पर परिचालन प्रभावित हो गया था, जिसे रात्रि में ही बरकाकाना से पहुंची टीम ने ठीक कर दिया था.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने वन महोत्सव का किया उद्घाटन, बोले-कागजों के बजाय धरातल पर हो पौधरोपण

घटना के बाद रेल अधिकारी यहां पहुंचे. टीआई उमेश कुमार ने घटना के संबंध में कहा कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. पूरे मामले की जांच जारी है. दोनों बोगी डी-रेल होकर ओएचई खंभे से जा टकराई. इससे ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त हो गया. जोर की आवाज के साथ पूरे स्टेशन परिसर में ब्लैकआउट की स्थिति बन गई थी. करीब डेढ़ घंटे बाद इसे दुरुस्त किया गया.

Also Read: झारखंड के गुमला में IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का जवान घायल, सर्च ऑपरेशन में शामिल डॉग की मौत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version