गर्भवती व धात्री महिलाएं समेत तीन वर्ष तक के बच्चों का लातेहार में जनवरी से बंद है पोषाहार, नहीं लेता कोई सुध

Jharkhand News (लातेहार) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है. देश के विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना की संभावित तीसरी लहर भी आनेवाली है. इसके अलावा व्हाइट एवं ब्लैक फंगस भी संभावित है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर और व्हाइट व ब्लैक फंगस सीधे तौर पर बच्चों को प्रभावित कर सकता है. ऐसा मानना है विशेषज्ञों का.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2021 10:10 PM

Jharkhand News (चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है. देश के विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना की संभावित तीसरी लहर भी आनेवाली है. इसके अलावा व्हाइट एवं ब्लैक फंगस भी संभावित है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर और व्हाइट व ब्लैक फंगस सीधे तौर पर बच्चों को प्रभावित कर सकता है. ऐसा मानना है विशेषज्ञों का.

लातेहार जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल में आइसीयू का निर्माण करा रही है. इसके अलावा सदर प्रखंड के मनन चोटाग गांव में कल्याण हॉस्पिटल में पेडियाट्रिक ICU व PSA ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना तैयार की जा रही है.

डीसी अबु इमरान ने चाइल्ड फ्रेंडली पेडियाट्रिक आइसीयू बनाने की बात कही है. इसके अलावा सदर अस्पताल में 12 बेड वाला आधुनिक SNCU है, जिसमें प्रशिक्षित नर्सों द्वारा बच्चों की देखभाल की जाती है. जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के अलावा गर्भवती व धात्री महिलाओं का चार माह से पोषाहार बंद है. जनवरी माह के बाद जिले में पोषाहार का वितरण नहीं हुआ है.

Also Read: गुमला के 60 हजार से अधिक बच्चों को नहीं मिल रहा पौष्टिक आहार, 335 बच्चे हैं कुपोषित, कोरोना की तीसरी लहर में कैसे लड़ेंगे जंग

जिले में छह माह से तीन वर्ष, कुपोषित, गर्भवती व धात्री महिलाओं की कुल संख्या 70 हजार 664 है. छह माह से तीन वर्ष के बच्चों की कुल संख्या 49,756 है, जबकि कुपोषित बच्चों की संख्या 243, वहीं गर्भवती महिलाओं की संख्या 9881 एवं धात्री महिलाओं की कुल संख्या 10,784 है.

छह माह से तीन वर्ष के प्रखंडवार बच्चों की संख्या

प्रखंड : बच्चों की संख्या
लातेहार : 9511
चंदवा : 7274
बालूमाथ : 11785 (इसमें बारियातू और हेरहंज भी शामिल)
बरवाडीह : 6125
गारू : 3709
मनिका : 6056
महुआडांड : 5296

प्रखंडवार कुपोषित बच्चों की संख्या

प्रखंड : बच्चों की संख्या
लातेहार : 5
चंदवा : 35
बालूमाथ : 17
बरवाडीह : 10
गारू : 10
मनिका : 137
महुआडांड़ : 20

Also Read: Jharkhand Lockdown : झारखंड में 3 जून तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, अब 2 बजे तक ही खुले रहेंगे सचिवालय, पूर्व की तरह जारी रहेगी पाबंदी
प्रखंडवार गर्भवती महिलाओं की संख्या

प्रखंड : बच्चों की संख्या
लातेहार : 1890
चंदवा : 1468
बालूमाथ : 2619
बरवाडीह : 1205
गारू : 589
मनिका : 1318
महुआडांड़ : 792

प्रखंडवार धात्री महिलाओं की संख्या

प्रखंड : बच्चों की संख्या
लातेहार : 2302
चंदवा : 1613
बालूमाथ : 2568
बरवाडीह : 1387
गारू : 403
मनिका : 1318
महुआडांड़ : 977

चावल का हुआ आवंटन, जल्द होगा उपलब्ध : रेणु रवि

इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु रवि ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर बच्चों के अभिभावकों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया जा रहा है. प्रत्येक माह में दो बार सेविका व सहायिका को गांव में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करने को कहा गया है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सबसे जरूरी जागरूकता है. कहा कि पोषाहार के तहत चावल का आवंटन प्राप्त हो गया है. बहुत जल्द ही सभी को उपलब्ध करा दी जायेगी.

Also Read: Cyclone Yaas In Jharkhand LIVE : चक्रवाती तूफान यास को लेकर हाई अलर्ट पर प्रशासन, NDRF की टीम भी मुस्तैद, लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version