नक्सलियों ने बॉक्साइट माइंस क्षेत्र से 3 कर्मियों का किया अपहरण, झारखंड व छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान जारी

Jharkhand Crime news, Latehar news : झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र पर हिंडाल्को द्वारा संचालित बॉक्साइट माइंस एवं कांटा घर से एक सुपरवाइजर समेत 2 सुरक्षा गार्डों का अपहरण हथियार बंद नकाबपोशों द्वारा किया गया है. अपहरण की घटना गत शनिवार की है. छत्तीसगढ़ राज्य के समरी थाना क्षेत्र के सरइडीह और जलजली गांव में संचालित राजेंद्रपुर माइंस के सुपरवाइजर रामधनी यादव तथा लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुकुदपाट कांटा घर से सुरक्षा गार्ड सूरज सोनी (चैनपुर, पलामू) तथा संजय यादव (समरी, छत्तीसगढ़) का अपहरण किया हुआ है. लातेहार एसपी ने इस घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की संभावना व्यक्त की है. वहीं, अगवा लोगों की बरामदगी के लिए झारखंड व छत्तीसगढ़ की पुलिस संयुक्त छापेमारी अभियान चला रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 6:39 PM

Jharkhand Crime news, Latehar news : लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र पर हिंडाल्को द्वारा संचालित बॉक्साइट माइंस एवं कांटा घर से एक सुपरवाइजर समेत 2 सुरक्षा गार्डों का अपहरण हथियार बंद नकाबपोशों द्वारा किया गया है. अपहरण की घटना गत शनिवार की है. छत्तीसगढ़ राज्य के समरी थाना क्षेत्र के सरइडीह और जलजली गांव में संचालित राजेंद्रपुर माइंस के सुपरवाइजर रामधनी यादव तथा लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुकुदपाट कांटा घर से सुरक्षा गार्ड सूरज सोनी (चैनपुर, पलामू) तथा संजय यादव (समरी, छत्तीसगढ़) का अपहरण किया हुआ है. लातेहार एसपी ने इस घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की संभावना व्यक्त की है. वहीं, अगवा लोगों की बरामदगी के लिए झारखंड व छत्तीसगढ़ की पुलिस संयुक्त छापेमारी अभियान चला रही है.

रविवार को कुकुदपाट के सुरक्षा गार्डों के अपहरण को लेकर महुआडांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नकाबपोशों के द्वारा नक्सलियों की तर्ज पर सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर का अपहरण करने की घटना के बाद दोनों राज्य की सीमा क्षेत्रों की कई गांव में दहशत व्याप्त है.

माओवादी एवं जेएलटी हैं क्षेत्र में सक्रिय

झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र पर संचालित खनन कार्य से अपराधियों और नक्सलियों की नजर लेवी पर रहती है. हालांकि, इन दोनों क्षेत्रों में माओवादियों के अलावा झारखंड लिबरेशन टाइगर (जेएलटी) की सक्रियता अधिक है. दोनों संगठन लेवी के लिए लगातार खनन कार्य करने वाली कंपनियों को अपना निशाना बनाते रहे हैं.

Also Read: शहीद अलबर्ट एक्का के जारी प्रखंड में विकास पर क्यों लगी ब्रेक, पढ़े ये रिपोर्ट

हालांकि, कुकुदपाट का कांटा घर अभी बंद है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर यहां कंपनी ने सुरक्षा गार्ड तैनात किये हैं. इस अपहरण की घटना के बाद छत्तीसगढ़ के बलरामपुर व लातेहार पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अगवा हुए लोगों की बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है.

इस संबंध में पूछे जाने पर लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि हिंडाल्को के द्वारा कुकुदपाट कांटाघर में तैनात किये गये 2 सुरक्षा गार्डों का अपरहरण माओवादियों ने किया है. उन्होंने आगे बताया कि कुकुदपाट छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र पर अवस्थित है. छत्तीसगढ़ से ही नक्सली आये और दोनों सुरक्षा गार्डो के अलावा छत्तीसगढ़ के एक माइंस से सुपरवाइजर का अपहरण कर लिया. पुलिस इन क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version