Jharkhand News, लातेहार न्यूज (वसीम अख्तर) : भाकपा माओवादियों द्वारा बुलाये गये तीन दिवसीय बंद (Naxal Bandh In Jharkhand) को लेकर झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ में जहां बैंक व दुकानें नहीं खुलीं, वहीं लंबी दूरी की गाड़ियां भी बस स्टैंड में खड़ी दिखीं. नक्सली बंद के कारण लोगों काफी परेशानी हुई. अधिकतर सरकारी कार्यालय व स्कूल-कॉलेज इस दौरान खुले रहे. बाजारों की रौनक गायब रही.
लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड स्थित एकमात्र स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पिछले दो दिनों से बंद (bank bandh News) है, जबकि 50 मीटर की दूरी पर थाना है. इसके साथ ही महुआडांड़ पंचायत भवन में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया, जहां कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. आपको बता दें कि आज गुरुवार को माओवादियों के तीन दिवसीय बंद (23-25 नवंबर) का आखिरी दिन है.
महुआडांड़ प्रखंड स्थित एकमात्र स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पहुंचे ग्रामीण विजय सिंह ने बताया कि 10 बजे से 12 बजे तक बैंक के पास बैठा रहा. खुलने का इंतजार किया, लेकिन बैंक नहीं खुलने पर घर लौट आया. माओवादियों के तीन दिवसीय बंद का महुआडांड़ में दूसरे और तीसरे दिन भी असर दिखा. लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. अधिकतर दुकानें बंद (Shops bandh) हैं. वाहनों का परिचालन ठप है, हालांकि पलामू जिले से छोटे वाहन (टेम्पो) का परिचालन हो रहा है. मेदिनीनगर मे फंसे यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. महुआडांड़ बस पड़ाव में रांची, गुमला, पलामू समेत छत्तीसगढ़ की बसें खड़ी रहीं एवं बस स्टैंड वीरान रहा.
मेडिकल से जुड़ी दुकानें खुली (Medical Shops opened) रहीं. सरकारी कार्यालय जैसे प्रखंड एवं अनुमंडल के ऑफिस खुले रहे. स्कूल-कॉलेज खुले रहे, लेकिन रोजाना की तरह बाजार में दिखने वाली चहल-पहल पूरी तरह गायब थी. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुजूर के निर्देश पर महुआडांड़ थाना पुलिस कुछ सक्रिय दिखी. थाना प्रभारी आशुतोष यादव गश्ती करते दिखे.
Posted By : Guru Swarup Mishra