टीचर की भूमिका में दिखे लातेहार DC अबु इमरान, बच्चों को दी राष्ट्रवाद और मौलिक अधिकारों की जानकारी

Jharkhand News, Latehar News : झारखंड के लातेहार जिले के DC अबु इमरान ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने का कोई शॉटकर्ट नहीं होता है. अव्वल आने के लिए आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी. उन्होंने बच्चों को सिलेबस आधारित किताब से इतिहास (History) एवं नागरिक शास्त्र (Civics) विषय पढ़ाया. इतिहास पढ़ाने के दौरान उन्होंने जहां एक ओर राष्ट्रवाद की जानकारी दी, तो दूसरी ओर नागरिक शास्त्र पढ़ाने के दौरान उन्होंने संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी. छात्रों ने भी DC श्री इमरान से बेहिचक कई सवाल पूछे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2021 8:14 PM

Jharkhand News, Latehar News, लातेहार (आशीष टैगोर) : झारखंड के लातेहार जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा परिणाम को बेहतर करने की दिशा में DC अबु इमरान ने एक विशेष पहल की है. सोमवार (8 फरवरी, 2021) को DC श्री इमरान शहर के राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे और खुद शिक्षक बन कर बच्चों की क्लास ली. DC ने परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए छात्रों को कई टिप्स दिये और एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की बात कही.

DC अबु इमरान ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने का कोई शॉटकर्ट नहीं होता है. अव्वल आने के लिए आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी. उन्होंने बच्चों को सिलेबस आधारित किताब से इतिहास (History) एवं नागरिक शास्त्र (Civics) विषय पढ़ाया. इतिहास पढ़ाने के दौरान उन्होंने जहां एक ओर राष्ट्रवाद की जानकारी दी, तो दूसरी ओर नागरिक शास्त्र पढ़ाने के दौरान उन्होंने संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी. छात्रों ने भी DC श्री इमरान से बेहिचक कई सवाल पूछे.

इस पर DC ने बड़े ही सरल एवं रोचक तरीके से छात्रों के सवालों का जवाब दिया. DC ने छात्रों से कहा कि मन से डर और झिझक निकाल कर ही अव्वल बना जा सकता है. उन्होंने कहा कि आप जिस किसी प्रश्न के उत्तर नहीं जानते हैं, उसे बेहिचक अपने शिक्षकों से पूछे और उसे अच्छी तरह समझें.

Also Read: Jharkhand Crime News : क्रिमिनल सुजीत सिन्हा को लातेहार पुलिस ने रिमांड पर लिया, खुल सकते हैं कई राज

उन्होंने परीक्षा के दौरान शांतचित मन से प्रश्नों को पढ़ने एवं उसका हल करने की बात कही. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सीबी सिंह ने DC को स्मृति चिह्न भेंट किया. मौके पर प्रिंसिपल सुधीर कुमार, शिक्षक नरेंद्र पांडेय एवं तृप्ति भारती उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version