Jharkhand Naxal News: लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात लगभग 10 बजे 12-14 की संख्या में हथियारों से लैंस माओवादी एक पुल निर्माण साइड पर पहुंचे, दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. साइट पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की और पुल निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन और चार ट्रैक्टर को जला दिया.
मालूम हो कि महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चटकपुर पंचायत स्थित सरनाडीह के बूढ़ा नदी पर आर्यो विभाग के द्वारा लगभग चार करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना को माओवादियों ने लेवी के पैसे के लिए अंजाम दिया है. शुक्रवार सुबह महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव आईआरबी एवं सीआरपीएफ के जवान व जिला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं.