JAC Matric & Inter Exam 2021 : झारखंड के लातेहार में मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा, छात्रों के अभिभावकों से की ये अपील, पढ़िए पूरी डिटेल्स

JAC Matric & Inter Exam 2021, Latehar News, लातेहार न्यूज (आशीष टैगोर) : झारखंड के लातेहार जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने बताया कि इस वर्ष जिले में मैट्रिक के लिए कुल 75 सेंटर बनाये गये हैं. इन केंद्रों में मैट्रिक के 13330 परीक्षार्थी शामिल होंगे, वहीं इंटर की परीक्षा के लिए कुल 32 केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों में इंटर के 7438 परिक्षार्थी शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 6:52 PM

JAC Matric & Inter Exam 2021, Latehar News, लातेहार न्यूज (आशीष टैगोर) : झारखंड के लातेहार जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने बताया कि इस वर्ष जिले में मैट्रिक के लिए कुल 75 सेंटर बनाये गये हैं. इन केंद्रों में मैट्रिक के 13330 परीक्षार्थी शामिल होंगे, वहीं इंटर की परीक्षा के लिए कुल 32 केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों में इंटर के 7438 परिक्षार्थी शामिल होंगे.

उपायुक्त ने मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने व विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का निर्देश डीइओ को दिया गया. उपायुक्त ने सभी परीक्षा केद्रों में बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था कराने को कहा.

Also Read: JAC Matric & Inter Exam Date 2021 : झारखंड में मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी अवसर, नौवीं व 11वीं के छात्र इस तारीख तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ये है लेटेस्ट अपडेट

सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार गुप्ता ने बैठक में जिले में मूल्यांकन केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया. उपायुक्त ने जिले के सभी शिक्षकों को कोरोना का टीका लगवाने का निर्देश डीइओ को दिया. बैठक में इंटरमीडिएट संघ के अध्यक्ष धमेंद्र उपाध्याय, जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामप्रसाद यादव, माध्यमिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, शीतलेश कुमार सिंह व उत्तम कुमार आदि उपस्थित थे.

Also Read: JAC 10th &12th Exam Date 2021 : झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब इस महीने में हो सकती है, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

लातेहार उपायुक्त ने जिले के मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र व छात्राओं के अभिभावकों से अपने बच्चों को परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करने एवं उनकी हौसलाअफजाई करने की अपील की. उन्होंने अपने बच्चों के अध्ययन पर नजर रखने एवं उनका मार्गदर्शन करने तथा पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्याओं के लिए शिक्षकों से संपर्क करने को कहा.

Also Read: JAC 10th & 12th Exam Date 2021 : झारखंड में मैट्रिक- इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, जानिये कब से होगा Exam

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version