Holi 2022: झारखंड के लातेहार जिले के गारू क्षेत्र में होली के दौरान अपराधियों ने उत्पात मचाया. अपराधियों ने थाना क्षेत्र के कबरी टोला चिरैया के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णमोहन शुक्ला के बीस डिसमिल खेत में लगी अरहर की लहलहाती फसल में आग लगा दी. इससे अरहर की फसल जलकर खाक हो गयी. थोड़ी और देर होती तो पूरा मकान जलकर राख हो जाता. होली की खुशियों के बीच गांव में अपराधियों की करतूत से सन्नाटा पसरा है.
गम में बदली होली
होली के दिन शनिवार को झारखंड में कई आपराधिक घटनाएं घटीं. कई जगहों पर गोली चली, तो कुछ लोगों की जानें चली गयीं. कहीं-कहीं दो समुदायों में तनाव रहा, तो कही पत्थरबाजी हुई. इस बीच लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र में होली की खुशियां गम में बदल गयीं. अपराधियों ने खेत में लगी अरहर की फसल में आग लगा दी. इससे कई अन्य सामान भी जलकर खाक हो गये. थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
करीब 20 हजार रुपये का नुकसान
सामाजिक कार्यकर्ता व पीड़ित कृष्णमोहन शुक्ला ने बताया कि शनिवार को दिन में अरहर में अचानक आग की लपटें देखीं. जब तक आग बुझाया जाता, तब तक आग पूरी अरहर की फसल समेत आम के कई पेड़ एवं कुआं में सिंचाई के लिए लगी पाइप को जलाकर खाक कर दी. इस दौरान श्री शुक्ला का मकान जलने से बाल-बाल बच गया. दस मिनट की देर होती, तो पूरा मकान जलकर राख हो जाता. उन्होंने पास-पड़ोस की मदद से आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आग से करीब बीस हजार रुपये की क्षति हुई है. होली के दौरान इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है.
रिपोर्ट: कृष्णा प्रसाद गुप्ता