20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पिता मुंबई में फंसा, मां की मौत, पांच माह के नवजात को दूध की जगह माड़ पिला रही दादी

लॉकडाउन में मुंबई में फंसे मजदूर पिता उपेंद्र नगेसिया का परिवार दाने-दाने को मोहताज है. महुआडांड़ प्रखंड स्थित परहाटोली की नगेसिया बस्ती में उपेंद्र के पांच माह के पुत्र मनीष की भूख माड़ से मिटती है. मनीष की 65 वर्षीया दादी बिगो नगेसिया को हर माह 13 किलो राशन मिलता है

चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार : लॉकडाउन में मुंबई में फंसे मजदूर पिता उपेंद्र नगेसिया का परिवार दाने-दाने को मोहताज है. महुआडांड़ प्रखंड स्थित परहाटोली की नगेसिया बस्ती में उपेंद्र के पांच माह के पुत्र मनीष की भूख माड़ से मिटती है. मनीष की 65 वर्षीया दादी बिगो नगेसिया को हर माह 13 किलो राशन मिलता है. उसी से वह अपना और पोते का पेट भरती है. पौष्टिक भोजन नहीं मिलने से मनीष कुपोषण का शिकार हो गया है. पोते की स्थिति देख उसके दूध की खातिर बिगो ने भीख मांग कर कुछ पैसे जुटाये.

सोमवार को वह पीठ पर मनीष को बांध दूध लेने बाजार गयी. दुकानदार ने सिक्का लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह नहीं चलता है. बेबस बिगो गिड़गिड़ाती रही पर दुकानदार ने दूध नहीं दिया. हताश बिगो रोते हुए पोते के साथ घर लौट गयी. उसने कहा कि एक साल पहले तक उसे पेंशन मिल रही थी, जो अब बंद है. पिता चला गया है मुंबई बिगो नगेसिया कहती है कि जन्म के 18 दिन के बाद मनीष की मां की मृत्यु हो गयी. उसके बाद उसे पिता का सहारा मिला, लेकिन घर की माली हालत को देखते हुए पिता उपेंद्र नगेसिया अपने दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर कमाने मुंबई चला गया.

लॉकडाउन के कारण वह वहीं फंसा हुआ है. रिम्स में इलाज के दौरान हुई थी मां की मौतप्रखंड के परहाटोली गांव की नगेसिया बस्ती में रहनेवाली बिगो नगेसिया के पुत्र उपेंद्र नगेसिया की पत्नी सुमंती देवी ने 17 नवंबर 2019 को प्रखंड के सामुदायिक केंद्र में मनीष को जन्म दिया था. जन्म के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसके बाद प्रखंड के चिकित्सक डॉ अमित खलखो ने दो दिसंबर 2019 को उसे लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल के बाद रिम्स में इलाज के दौरान चार दिसंबर को उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि मृतक के पति उपेंद्र नगेसिया ने पत्नी की मौत को चिकित्सीय लापरवाही बताया था. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. सारी सुविधाएं दी जायेंगी अब इस मामले की जानकारी मिली है. बिगो नगेसिया और उसके पोता को सभी सुविधाएं दी जायेंगी.सुधीर कुमार दास, एसडीओ

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें