31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लातेहार के संत जेवियर्स कॉलेज व नेतरहाट आवासीय विद्यालय में संविधान की प्रस्तावना की दिलायी गयी शपथ

संविधान दिवस के मौके पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया. मंच का संचालन विभागाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया. राजनीति विज्ञान के वरीय शिक्षक मुकेश कुमार ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी.

Constitution Day 2022: झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में संविधान दिवस के अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भी संविधान दिवस मनाया गया. यहां मंच का संचालन विभागाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया. इस मौके पर संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी.

संत जेवियर्स कॉलेज में संविधान दिवस का आयोजन

लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में संविधान दिवस के अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह, महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर एवं महाविद्यालय प्राचार्य फादर डॉ एमके जोस के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य ने विधायक रामचन्द्र सिंह को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. श्री सिंह ने संविधान निर्माण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने वर्तमान समय में संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे हमले पर भी चिंता जाहिर की और कहा भारतीय संविधान ने आदिवासी, दलित और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सशक्त होने का समुचित अवसर प्रदान किया है. न्याय आधारित समतामूलक समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है.

Also Read: रांची के St. Xavier’s College में विशेष कैंप, नये वोटरों को किया गया जागरूक, वोटर लिस्ट में दर्ज कराए नाम

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में मना संविधान दिवस

संविधान दिवस के मौके पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया. मंच का संचालन विभागाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया. राजनीति विज्ञान के वरीय शिक्षक मुकेश कुमार ने प्रस्तावना की शपथ शिक्षकों, कार्यालय कर्मियों तथा छात्रों को दिलवाई. संविधान दिवस के महत्व तथा भीम राव अंबेडकर की भूमिका पर प्रकाश डाला. प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने संविधान की बढ़ती प्रासंगिकता से छात्रों को रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि अधिकार के साथ कर्तव्य को नहीं भूलना चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान की शिक्षिका स्मृति सिंह ने दिया. उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह तथा विभाग के अध्यक्ष मुकेश कुमार को विशेष रूप से धन्यवाद दिया.

Also Read: Jharkhand News: कोडरमा में बालिका वधू बनने से बची सातवीं की छात्रा, ऐसे रुका बाल विवाह

रिपोर्ट : वसीम अख्तर, महुआडांड़, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें