Jharkhand News: महुआ चुनने जंगल गये ग्रामीण पर भालू का हमला, चेहरा व छाती पर जख्म के निशान, चल रहा इलाज

Jharkhand News: महुआ चुनने के दौरान भालू ने हमला कर ग्रामीण को घायल कर दिया. साथ के लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां ग्रामीण का इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 11:51 AM

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के नवाटोली गांव निवासी लुजन किसान (पिता रूदन किसान) को महुआ चुनने के दौरान भालू ने हमला कर घायल कर दिया. साथ के लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां ग्रामीण का इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि इन दिनों महुआ का सीजन चल रहा है. अंधकार रहते ही टॉर्च लेकर घरों से लोग जंगल में महुआ चुनने निकल जाते हैं.

चेहरा व छाती पर जख्म के निशान

घटना की जानकारी देते हुए नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल ग्रामीण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां घायल का इलाज चल रहा है. हमले से चेहरा और छाती पर जख्म के निशान हैं.

Also Read: स्टोन माइनिंग लीज मामले में हाईकोर्ट की तरफ से सीएम हेमंत को नोटिस, झारखंड सरकार ने दी ये सफाई

वन विभाग के अधिकारी ने नहीं ली सुध

लुजन किसान हर रोज की तहर शुक्रवार सुबह हेतगढ़वा जंगल में महुआ चुनने गया था. सुबह लगभग सात बजे महुआ चुनने के दौरान झाड़ी के पीछे से अचानक एक भालू ने लुजन किसान पर हमला कर दिया. आस-पास अन्य लोग महुआ समेट रहे थे. लुजन की चीख सुनकर वे दौड़े. वहीं लोगों को देखकर भालू जंगल की ओर भाग गया. लोगों ने घटना की सूचना नेतरहाट थाना को दी. इस संबंध में सअनि मिश्रा मांझी ने बताया कि घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी है, लेकिन शाम तक कोई वन विभाग के अधिकारी या कर्मी घायल से मिलने नहीं पहुंचे. आपको बता दें कि इन दिनों महुआ का सीजन चल रहा है. अंधकार रहते ही टॉर्च लेकर घरों से लोग जंगल में महुआ चुनने निकल जाते हैं.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव के लिए राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव, जानें मतदान और नामांकन की संभावित तिथि

रिपोर्ट: वसीम अख्तर

Next Article

Exit mobile version