सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ निकाली रैली, सीएम का पुतला फूंका

लातेहार : आदिवासी संघर्ष मोरचा, लातेहार के तत्वावधान में 15 फरवरी को झारखंड सरकार द्वारा सीएनटी व एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन के खिलाफ शहर में रैली निकाली गयी और मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. इससे पहले स्थानीय पड़हा भवन में एक बैठक आयोजित कर सरकार के इस कदम की आलोचना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2017 11:24 PM
लातेहार : आदिवासी संघर्ष मोरचा, लातेहार के तत्वावधान में 15 फरवरी को झारखंड सरकार द्वारा सीएनटी व एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन के खिलाफ शहर में रैली निकाली गयी और मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. इससे पहले स्थानीय पड़हा भवन में एक बैठक आयोजित कर सरकार के इस कदम की आलोचना की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरना समिति के हरदयाल भगत ने कहा कि सरकार यह संशोधन कर आदिवासियों की जमीन को हड़पना चाहती है.
उन्होंने कहा कि सरकार का काम कानून बनाना है, न कि कानून के साथ छेड़छाड़ करना. मौके पर नरेश उरांव ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन पूंजीपतियों के इशारे पर किया जा रहा है. सरकार गरीबों की जमीन पूंजीपतियों एवं उद्यमियों को देना चाहती है. इसके बाद रैली के शक्ल में प्रदर्शनकारी समाहरणालय मोड़ पहुंचे और यहां मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया प्रवेश उरांव, नरेश उरांव, सुकु उरांव, जिप सदस्य विनोद उरांव, बिरसा मुंडा, जीरकू उरांव, परमेश्वर भगत, भागेश्वर उरांव, जीतेंद्र उरांव, चमरू उरांव, मोहर लोहरा, कृष्णा लोहरा, धीरजू लोहरा व संतोष लोहरा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version