सरकार को जनता की चिंता नहीं : कांग्रेस

कांग्रेसियों का जन वेदना सम्मेलन संपन्न चंदवा : स्थानीय होटल मन्नत ईंस में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने जन वेदना सम्मेलन आयोजित किया. इसमें कांग्रेसियों ने राज्य व केंद्र सरकार को जमकर कोसा. जिलाध्यक्ष लाल मनोज नाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा की नियति से आज झारखंड समेत अन्य राज्य कराह रहे हैं. लोग अपनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2017 8:28 AM
कांग्रेसियों का जन वेदना सम्मेलन संपन्न
चंदवा : स्थानीय होटल मन्नत ईंस में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने जन वेदना सम्मेलन आयोजित किया. इसमें कांग्रेसियों ने राज्य व केंद्र सरकार को जमकर कोसा. जिलाध्यक्ष लाल मनोज नाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा की नियति से आज झारखंड समेत अन्य राज्य कराह रहे हैं. लोग अपनी वेदना प्रकट कर रहे हैं, पर सुनने-देखने वाला कोई नहीं. सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं. नोटबंदी व कैशलेस अभियान को जबरदस्ती लोगों पर थोपा जा रहा है. ऐसी तानाशाही सरकार से लोग छूटकारा चाह रहे हैं. इससे पूर्व श्री शाहदेव के अलावा जिला उपाध्यक्ष रामयश पाठक, बिजेंद्र कुमार, धनंजय सिंह, विक्टर केरकेट्टा, प्रखंड अध्यक्ष मोफिल खां, शंभु यादव समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शाहदेव ने की व मंच संचालन श्री पाठक ने किया.
कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा के ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में सीमा पर सबसे ज्यादा सैनिक मारे गये हैं. सरकार मुसलमान भाइयों को बरगला रही है. धान क्रय केंद्र में किसान ठगा महसूस कर रहे हैं. सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं. ऐसी सरकार से लोग तंग आ चुके हैं.
मनु प्रसाद गुप्ता, मुकूंद जी, गोपाल चंद्रवंशी, अरुण भारती, दामोदर उपाध्याय, धनेश्वर सिंह, कुशेश्वर यादव, मुकेश सिंह, मो रइस समेत अन्य लोगों ने भी लोगों की वेदना प्रकट की. सरकार की नीतियों को जमकर कोसा. कार्यक्रम के दौरान सोनू शर्मा, राजू प्रसाद, रमेश विश्वकर्मा, रंजन कुमार, अभय कुमार ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर दामन थामा. जिलाध्यक्ष श्री शाहदेव ने माला पहनाकर इनका स्वागत किया. मौके पर अनिमा कंडुलना, श्यामनंदन पासवान, लखन जायसवाल, मो जुबैर, रीगन कुमार, रंजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version